{"_id":"686c20ce4d7d931f00082db4","slug":"co-operative-societies-will-soon-be-computerized-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-153897-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: जल्द कंप्यूटरीकृत होंगी सहकारी समितियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: जल्द कंप्यूटरीकृत होंगी सहकारी समितियां
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन

महराजगंज। सहकारी समितियों का लेखा-जोखा जल्द ऑनलाइन होगा। बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) को कंप्यूटरीकृत करने की कवायद तेज हो गई है।
वर्तमान में 50 समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है, जबकि 46 सरकारी समितियों को जल्द ऑनलाइन सेवा से जोड़ दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद सिर्फ एक क्लिक पर समितियों का पूरा ब्योरा देखा जा सकेगा।
इससे किसानों को लेनदेन में भी सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, जिले में 96 साधन सहकारी समिति संचालित हैं। समितियों पर पहले से यहां पर खाद, यूरिया, डीएपी, बीज, अन्य कृषि उर्वरक को किसानों को सस्ते दर दिया जाता है। इसके अलावा इन समितियाें से किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ही ऋण भी मुहैया कराया जाता है। अभी तक समितियों को अपने कारोबार और लेन-देन का हिसाब रजिस्टर में रखना होता है।
विज्ञापन

Trending Videos
वर्तमान में 50 समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है, जबकि 46 सरकारी समितियों को जल्द ऑनलाइन सेवा से जोड़ दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद सिर्फ एक क्लिक पर समितियों का पूरा ब्योरा देखा जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे किसानों को लेनदेन में भी सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, जिले में 96 साधन सहकारी समिति संचालित हैं। समितियों पर पहले से यहां पर खाद, यूरिया, डीएपी, बीज, अन्य कृषि उर्वरक को किसानों को सस्ते दर दिया जाता है। इसके अलावा इन समितियाें से किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ही ऋण भी मुहैया कराया जाता है। अभी तक समितियों को अपने कारोबार और लेन-देन का हिसाब रजिस्टर में रखना होता है।