{"_id":"57ed60bb4f1c1bcc09573aa3","slug":"committed-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता ने फंदे से झूलकर दे दी जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
विवाहिता ने फंदे से झूलकर दे दी जान
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Sep 2016 12:13 AM IST
विज्ञापन
Youth suicide
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
पुरंदरपुर। थाना क्षेत्र के गांव रिशालपुर भोथहा मे बुधवार की बुधवार देर रात विवाहिता ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया। बृहस्पतिवार की सुबह जब लोगों को जानकारी हुई तो खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। विवाहिता के पिता ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दे दी है।
थाना क्षेत्र के करमहवा बुजुर्ग निवासी घुरहू ने बीस वर्षीय टीना की शादी रिशालपुर भोथहा के बैजनाथ के साथ की थी। परिवार के लोग बताते हैं कि टिना लंबे समय से बीमार चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। बुधवार की देर रात्रि में परिजनों को खाना बनाकर रोजाना की तरह परिवार को खिलाई। पति बैजनाथ चौराहा पर टीवी देखने चला गया था। घर पर गूंगा देवर अखिलेश था।
जब रात में पति बैजनाथ वापस आया तो टीना घर में लगे बड़ेर में फंदा लगा कर झूल चूकी थी। बैजनाथ देखते ही चिल्लाने लगा और फंदे से उतारकर वह टीना को सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों ने रात में ही दाह संस्कार कर दिया।
टीना के पिता घुरहू ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर तक ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। एसओ ओपी चौहान ने कहा कि सूचना मिलने के बाद सीओ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के करमहवा बुजुर्ग निवासी घुरहू ने बीस वर्षीय टीना की शादी रिशालपुर भोथहा के बैजनाथ के साथ की थी। परिवार के लोग बताते हैं कि टिना लंबे समय से बीमार चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। बुधवार की देर रात्रि में परिजनों को खाना बनाकर रोजाना की तरह परिवार को खिलाई। पति बैजनाथ चौराहा पर टीवी देखने चला गया था। घर पर गूंगा देवर अखिलेश था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब रात में पति बैजनाथ वापस आया तो टीना घर में लगे बड़ेर में फंदा लगा कर झूल चूकी थी। बैजनाथ देखते ही चिल्लाने लगा और फंदे से उतारकर वह टीना को सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों ने रात में ही दाह संस्कार कर दिया।
टीना के पिता घुरहू ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर तक ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। एसओ ओपी चौहान ने कहा कि सूचना मिलने के बाद सीओ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।