{"_id":"681cb3788d676ef9220e9ace","slug":"the-maximum-temperature-reached-39-degrees-the-sun-is-troubling-maharajganj-news-c-206-1-go11002-148730-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 39 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान, सता रही धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 39 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान, सता रही धूप
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Thu, 08 May 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महराजगंज। बैसाख की गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है। धूप की स्थिति इस कदर मजबूत होती जा रही है कि दोपहर 11 बजे के बाद लगभग 2 बजे तक लोग घर या ऑफिस से निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
धूप में निकलने वालों को छतरी या गमछे का कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकार्ड किया गया जो बुधवार से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री उछलकर 27 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया।
सूर्योदय के दो घंटे बाद ही धूप इस कदर चटख हो रही है कि लोग घर से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक दफ्तर पहुंचने वाले धूप तल्ख होने के कारण 9 बजे तक ही ऑफिस के लिए निकलना मुनासिब समझ रहे हैं।
दोपहर के समय बहुत जरूरी कार्य न हो तो लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। कान्वेंट और परिषदीय स्कूल गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे तक संचालित हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों को धूप से बचाने के लिए 11:30 बजे के बाद ही बच्चों को लाने के लिए पहुंच जा रहे हैं, जिससे बच्चे तेज धूप की जद में आने से बचे रहें।
बृहस्पतिवार को तल्ख धूप के समय तक हवा शांत रही जिससे हीट वेव की स्थिति तो नहीं उत्पन्न होने पाई, लेकिन धूप की तपिश शाम 5 बजे तक बनी रही। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि धूप की तीव्रता और बढ़ेगी। अभी सुधार के कोई संकेत नहीं हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
धूप में निकलने वालों को छतरी या गमछे का कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकार्ड किया गया जो बुधवार से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री उछलकर 27 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्योदय के दो घंटे बाद ही धूप इस कदर चटख हो रही है कि लोग घर से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक दफ्तर पहुंचने वाले धूप तल्ख होने के कारण 9 बजे तक ही ऑफिस के लिए निकलना मुनासिब समझ रहे हैं।
दोपहर के समय बहुत जरूरी कार्य न हो तो लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। कान्वेंट और परिषदीय स्कूल गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे तक संचालित हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों को धूप से बचाने के लिए 11:30 बजे के बाद ही बच्चों को लाने के लिए पहुंच जा रहे हैं, जिससे बच्चे तेज धूप की जद में आने से बचे रहें।
बृहस्पतिवार को तल्ख धूप के समय तक हवा शांत रही जिससे हीट वेव की स्थिति तो नहीं उत्पन्न होने पाई, लेकिन धूप की तपिश शाम 5 बजे तक बनी रही। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि धूप की तीव्रता और बढ़ेगी। अभी सुधार के कोई संकेत नहीं हैं।