{"_id":"681d0931bd342615ad01cfaa","slug":"under-the-guise-of-contract-carriage-the-department-is-being-defrauded-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-148687-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: कांट्रेक्ट कैरिज की आड़ में विभाग को लगा रहे चूना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: कांट्रेक्ट कैरिज की आड़ में विभाग को लगा रहे चूना
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Fri, 09 May 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महराजगंज। जनपद में कांट्रेक्ट कैरिज परमिट के सहारे छोटे वाहन व ट्रेवलर पर्यटकों व यात्रियों के लिए संचालित किए जा रहे हैं। इससे विभाग को चूना लगाने में इन वाहनों के संचालक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उप संभागीय परिवहन विभाग के मुताबिक जनपद में कांट्रेक्ट कैरिज परमिट आठ हजार से अधिक वाहनों के जारी हैं। कांट्रेक्ट कैरिज परमिट से केवल शादी, पार्टी की बुकिंग का कार्य ही किया जाना है, जिसमें एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है।
कांट्रेक्ट कैरिज परमिट का शुल्क कम रहता है, लेकिन इस परमिट के सहारे पर्यटक व यात्रियों के लिए भी यह वाहन संचालित किए जा रहे हैं। नेपाल सीमा सोनौली से लेकर गोरखपुर तक लगभग एक दर्जन कांट्रेक्ट कैरिज वाली स्कार्पियो का नियमित संचालन प्रभावी है।
विज्ञापन
Trending Videos
उप संभागीय परिवहन विभाग के मुताबिक जनपद में कांट्रेक्ट कैरिज परमिट आठ हजार से अधिक वाहनों के जारी हैं। कांट्रेक्ट कैरिज परमिट से केवल शादी, पार्टी की बुकिंग का कार्य ही किया जाना है, जिसमें एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांट्रेक्ट कैरिज परमिट का शुल्क कम रहता है, लेकिन इस परमिट के सहारे पर्यटक व यात्रियों के लिए भी यह वाहन संचालित किए जा रहे हैं। नेपाल सीमा सोनौली से लेकर गोरखपुर तक लगभग एक दर्जन कांट्रेक्ट कैरिज वाली स्कार्पियो का नियमित संचालन प्रभावी है।