{"_id":"697a03bc12adebc7ea0ecb5f","slug":"bride-ran-away-on-the-third-day-of-marriage-in-front-of-her-husband-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी के तीसरे दिन दवा लेने गई दुल्हन, बाजार में कर दिया ऐसा कांड; देखता रह गया पति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी के तीसरे दिन दवा लेने गई दुल्हन, बाजार में कर दिया ऐसा कांड; देखता रह गया पति
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी के तीसरे दिन दवा लेने के लिए दुल्हन बाजार गई। पति भी साथ था। दुल्हन ने बाजार में ऐसा कांड किया कि पति देखता ही रह गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Bride
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में शादी के तीन दिन बीतने के बाद बाजार गई महिला पति को चकमा देकर मध्यस्त के साथ बाइक पर बैठ कर चली गई। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं लग सका। युवक ने आरोप लगाया कि मध्यस्त ने शादी कराने के लिए 80 हजार रुपये लिए थे। पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा महोली निवासी राम कुमार ने बताया कि गांव वहगमा थाना सौरिख कन्नौज निवासी एक युवक ने उसका परिचय फिरोजाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से कराया था। बताया था कि यह व्यक्ति तुम्हारी शादी करा देगा। उसने शादी कराने का आश्वासन दिया और 80 हजार रुपये लेकर उसकी शादी करा दी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा महोली निवासी राम कुमार ने बताया कि गांव वहगमा थाना सौरिख कन्नौज निवासी एक युवक ने उसका परिचय फिरोजाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से कराया था। बताया था कि यह व्यक्ति तुम्हारी शादी करा देगा। उसने शादी कराने का आश्वासन दिया और 80 हजार रुपये लेकर उसकी शादी करा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 जनवरी को शादी के बाद वह पत्नी को लेकर घर आ गया। तीसरे दिन मंगलवार को पत्नी बाजार से दवा लेने की बात कह कर साथ गई थी। शमशेरगंज पुलिया के पास पत्नी ने मोबाइल जमीन पर गिरा दिया। जब तक वह मोबाइल उठाता, तब तक पत्नी एक मेडिकल स्टोर पर खड़े मध्यस्त की बाइक पर बैठ कर भाग गई। उसने काफी दूर तक पीछा भी किया, मगर वह लोग हाथ नहीं आ सके। युवक ने बताया कि पत्नी जेवर और नकदी साथ ले गई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर में ऐसे तैयार हो रही थी नशे की खेप; चार आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर में ऐसे तैयार हो रही थी नशे की खेप; चार आरोपी गिरफ्तार
