{"_id":"697a51bed16de14cc80f1316","slug":"mainpuri-news-marriage-bazar-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-153060-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सहालग से पहले बाजार में बिखरी चूड़ियों की खनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सहालग से पहले बाजार में बिखरी चूड़ियों की खनक
विज्ञापन
फोटो 2 बाजार में स्थित चूड़ी की दुकान पर खरीददारी करती महिला। संवाद
- फोटो : परीक्षा केंद्र से संबंधित बैठक में मौजूद एडीएम व प्रधानाचार्य। स्रोत: डीआईओएस।
विज्ञापन
मैनपुरी। सहालग से पहले बाजार में चूड़ियों की खनक बिखरने लगी है। दुल्हन और अन्य परिवार की महिलाओं के लिए बाजार में चूड़ी, कंगन और चूड़ों की खरीदारी तेज हो गई है। सबसे ज्यादा महिलाओं को नग वाली चूड़ियां और लाख के कंगन पसंद आ रहे हैं। आर्डर देकर भी महिलाएं चूड़ियों और कंगन के सेट बनवा रही हैं।तीन फरवरी से शादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बाजारों के ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। बाजार में रौनक लौटने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। सीजन से पहले ही बाजार में चूड़ियों की खरीदारी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ चूड़ियों और आर्कषक कंगन का क्रेज भी खूब है। दुकानदारों ने महिलाओं की डिमांड पर कंगन बनवाने और बाहर से मंगाने शुरू कर दिए हैं।
महिलाओं के लिए लाख के कंगन भी बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने जयपुर के मशहूर लाख के कंगन का भी स्टॉक मंगा लिया है। जयपुर में बनाने वाले लाख के कंगन सभी जगह मशहूर हैं। लाख के कंगन में जरकिन के नग लगाकर इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में इनकी कीमत 200 से 2500 रुपये तक होती है।
बजाजा बाजार के दुकानदार असलम उर्फ लल्ला ने बताया कि दुकानदारों की ओर से सहालग से पहले ही चूड़ी, कंगन और चूड़ों का स्टॉक कर लिया गया है। इन दिनों दुल्हन के लिए चूड़ा और कंगन की खरीदारी हो रही है। कंगन की जरी के नग से लेकर लाख के कंगन तक की वैराएटी उपलब्ध है।
-- --
शादियां शुरू होने से पहले ही हमने खरीदारी शुरू कर दी है। सीजन शुरू होने के बाद सामान के दाम बढ़ जाते हैं। बाजार में नग वाले कंगन की अच्छी वैराएटी उपलब्ध हैं। पिंकी यादव, गंगानगर
-- -- -
शादी समारोह में इस बार लाख के नग वाले कंगन पहनने का मन बनाया है। ये कंगन खास तौर पर जयपुर से आते हैं। इनके लिए हमने दुकानदार को आर्डर दिया है। इनकी कीमत भले ही ज्यादा है, लेकिन ये देखने में भी आकर्षक हैं। सुषमा यादव, आगरा बाईपास रोड
चूड़ियां और उनके दाम
नग चूड़ी सेट 120 रुपये से 280 रुपये
मोती चूड़ी सेट 130 रुपये से 330 रुपये
वेलवेट चूड़ी सेट 40 रुपये से 120 रुपये
कटिंग चूड़ी सेट 60 रुपये से 200 रुपये
लाख के जरी के नग वाले कंगन 200 से 2500 रुपये
चूड़ा सेट 800 रुपये से 3500 रुपये
Trending Videos
महिलाओं के लिए लाख के कंगन भी बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने जयपुर के मशहूर लाख के कंगन का भी स्टॉक मंगा लिया है। जयपुर में बनाने वाले लाख के कंगन सभी जगह मशहूर हैं। लाख के कंगन में जरकिन के नग लगाकर इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में इनकी कीमत 200 से 2500 रुपये तक होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजाजा बाजार के दुकानदार असलम उर्फ लल्ला ने बताया कि दुकानदारों की ओर से सहालग से पहले ही चूड़ी, कंगन और चूड़ों का स्टॉक कर लिया गया है। इन दिनों दुल्हन के लिए चूड़ा और कंगन की खरीदारी हो रही है। कंगन की जरी के नग से लेकर लाख के कंगन तक की वैराएटी उपलब्ध है।
शादियां शुरू होने से पहले ही हमने खरीदारी शुरू कर दी है। सीजन शुरू होने के बाद सामान के दाम बढ़ जाते हैं। बाजार में नग वाले कंगन की अच्छी वैराएटी उपलब्ध हैं। पिंकी यादव, गंगानगर
शादी समारोह में इस बार लाख के नग वाले कंगन पहनने का मन बनाया है। ये कंगन खास तौर पर जयपुर से आते हैं। इनके लिए हमने दुकानदार को आर्डर दिया है। इनकी कीमत भले ही ज्यादा है, लेकिन ये देखने में भी आकर्षक हैं। सुषमा यादव, आगरा बाईपास रोड
चूड़ियां और उनके दाम
नग चूड़ी सेट 120 रुपये से 280 रुपये
मोती चूड़ी सेट 130 रुपये से 330 रुपये
वेलवेट चूड़ी सेट 40 रुपये से 120 रुपये
कटिंग चूड़ी सेट 60 रुपये से 200 रुपये
लाख के जरी के नग वाले कंगन 200 से 2500 रुपये
चूड़ा सेट 800 रुपये से 3500 रुपये
