{"_id":"69739770a1438370b90ecaeb","slug":"villagers-claim-newborn-as-goddess-incarnation-in-halpura-crowds-gather-for-darshan-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सुबह जन्मी नवजात की दोपहर में हुई मृत्यु...फिर मां को आया एक सपना, मृत बच्ची को होने लगी पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुबह जन्मी नवजात की दोपहर में हुई मृत्यु...फिर मां को आया एक सपना, मृत बच्ची को होने लगी पूजा
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुबह जन्मी बच्ची की दोपहर में मृत्यु हो गई। जन्म से पहले और मृत्यु के बाद उसकी मां को एक सपना आया। इस सपने के बारे में जब महिला ने परिवार वालों को बताया, तो मृत बच्ची की पूजा होने लगी।
मृत बच्ची का फोटो, जिसकी हो रही है पूजा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के दन्नाहर क्षेत्र के गांव हलपुरा में एक असामान्य घटना को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव निवासी कंचन पुत्र भरे के परिवार का दावा है कि उन्हें कन्या के रूप में देवी के दर्शन हुए हैं। परिवार के अनुसार कुछ समय पूर्व कंचन को स्वप्न में देवी के दर्शन हुए और यह कहा गया कि वे उनके घर आएंगी।
Trending Videos
परिजनों के मुताबिक इसके कुछ समय बाद कंचन की पत्नी राधा को पीड़ा हुई, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र कुचेला ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह 11 बजे एक कन्या का जन्म हुआ। परिवार का कहना है कि शाम तक नवजात जीवित रही। उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच यह चर्चा फैल गई कि बच्ची साधारण नहीं बल्कि देवी का स्वरूप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार का दावा है कि जब नवजात को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, तभी बच्ची के बारे में राधा को एक सपना आया, जिसमें स्वयं को 'नादाऊ धाम' की देवी बताते हुए घर में स्थान लेने की बात कही गई। इसके बाद परिजनों ने नवजात को स्नान कराकर गाय का दूध पिलाया और कन्या के रूप में देवी मानकर घर में स्थान दे दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद से घर में भजन-कीर्तन, हवन-पूजन शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गांव में इस घटना को लेकर श्रद्धा और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है। हालांकि, प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना गांव में आस्था का केंद्र बन गई है और दूर-दराज से भी श्रद्धालु हलपुरा पहुंच रहे हैं। प्रशासन की नजर भी स्थिति पर बनी हुई बताई जा रही है।
