{"_id":"696e6b1011267623f702ae7d","slug":"15-hectares-land-belonging-to-banke-bihari-temple-found-in-kota-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कोटा में मिली बांकेबिहारी की 15 हेक्टेयर जमीन...कमेटी की बैठक में अहम फैसले, वीआईपी दर्शन में बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कोटा में मिली बांकेबिहारी की 15 हेक्टेयर जमीन...कमेटी की बैठक में अहम फैसले, वीआईपी दर्शन में बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर की राजस्थान के कोटा में बेशकीमती जमीन मिली है। अब हाईपावर्ड कमेटी ने देशभर में मंदिर की संपत्ति तलाशने का निर्णय लिया है। साथ ही मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर भी बदवाल किए गए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के कोटा जिले में श्रीबांकेबिहारी मंदिर की बेशकीमती जमीन मिली है। मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी ने वहां स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर जमीन के मूल दस्तावेज मंगा लिए हैं। इसके साथ ही अब कमेटी देशभर में श्रीबांकेबिहारी मंदिर की संपत्तियों की तलाश करेगी, जिसके तहत अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिवों से संपर्क किया जाएगा।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी की बैठक अशोक कुमार की अध्यक्षता में नगर के लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में हुई। शाम को शुरू हुई बैठक में 17 बिदुओं पर चर्चा हुई। इनमें कमेटी ने राजस्थान के कोटा जिले में मिली श्रीबांकेबिहारी मंदिर की संपत्ति को लेकर चर्चा की। वहां की 15 हेक्टेयर मंदिर की बेशकीमती जमीन के दस्तावेज पेश किए गए। कमेटी के अध्यक्ष ने मंदिर की जहां-जहां भी संपत्ति है, उसे कब्जे में लेकर प्रबंधन पर जोर दिया। इस उपलब्धि के बाद कमेटी देशभर में बांकेबिहारी मंदिर की संपत्तियों की तलाश करेगी। कमेटी की ओर से कमेटी सचिव और मथुरा डीएम सीपी सिंह देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से संपर्क कर श्रीबांकेबिहारी मंदिर की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगेंगे। राज्यों में मंदिर की पुरानी जमीन, भवन और अन्य संपत्ति की जानकारी मिलने पर उनका दस्तावेज मंगाने के साथ ही प्रबंधन और उन्हें विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़ी संपत्तियों का सौंदर्यीकरण, साफ सफाई और उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर की सफाई और चांदी के द्वारों को भी साफ किया जाएगा। निधिवन के ललिता कुंड की भी सफाई कराई जाएगी। नगर निगम की ओर से मंदिर मार्गों पर 200 लाइटें लगाई जा चुकी हैं। 170 लाइटें और लगनी हैं। निधिवन मार्ग और अन्य मंदिरों के मार्गों पर निगम द्वारा लाइटों का काम होगा। उन्होंने बताया कि एएसआई और आईआईटी की सर्वे रिपोर्ट आ गई है, जिसे बैठक में रखा गया है। एएसआई द्वारा मंदिर के पत्थरों और द्वारों की सफाई दो माह बाद की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों में मंदिर की दीवारों में नमी के कारण सफाई नहीं हो सकेगी। नमी खत्म होने पर सफाई का काम शुरू होगा।
Trending Videos
श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी की बैठक अशोक कुमार की अध्यक्षता में नगर के लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में हुई। शाम को शुरू हुई बैठक में 17 बिदुओं पर चर्चा हुई। इनमें कमेटी ने राजस्थान के कोटा जिले में मिली श्रीबांकेबिहारी मंदिर की संपत्ति को लेकर चर्चा की। वहां की 15 हेक्टेयर मंदिर की बेशकीमती जमीन के दस्तावेज पेश किए गए। कमेटी के अध्यक्ष ने मंदिर की जहां-जहां भी संपत्ति है, उसे कब्जे में लेकर प्रबंधन पर जोर दिया। इस उपलब्धि के बाद कमेटी देशभर में बांकेबिहारी मंदिर की संपत्तियों की तलाश करेगी। कमेटी की ओर से कमेटी सचिव और मथुरा डीएम सीपी सिंह देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से संपर्क कर श्रीबांकेबिहारी मंदिर की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगेंगे। राज्यों में मंदिर की पुरानी जमीन, भवन और अन्य संपत्ति की जानकारी मिलने पर उनका दस्तावेज मंगाने के साथ ही प्रबंधन और उन्हें विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़ी संपत्तियों का सौंदर्यीकरण, साफ सफाई और उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर की सफाई और चांदी के द्वारों को भी साफ किया जाएगा। निधिवन के ललिता कुंड की भी सफाई कराई जाएगी। नगर निगम की ओर से मंदिर मार्गों पर 200 लाइटें लगाई जा चुकी हैं। 170 लाइटें और लगनी हैं। निधिवन मार्ग और अन्य मंदिरों के मार्गों पर निगम द्वारा लाइटों का काम होगा। उन्होंने बताया कि एएसआई और आईआईटी की सर्वे रिपोर्ट आ गई है, जिसे बैठक में रखा गया है। एएसआई द्वारा मंदिर के पत्थरों और द्वारों की सफाई दो माह बाद की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों में मंदिर की दीवारों में नमी के कारण सफाई नहीं हो सकेगी। नमी खत्म होने पर सफाई का काम शुरू होगा।
सीएसआर फंड से होगी मंदिर की आय
कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर की आय तीन बैंकों में जमा धन के सीएसआर फंड से होगी। इस फंड के रूप में सवा करोड़ रुपये मंदिर को मिलेगा। बैंकों ने यह धनराशि प्रथम चरण में स्वीकृत की है। श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने विगत माह बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें बताया गया कि जमा धनराशि का अतिरिक्त लाभ बैंक सीएसआर फंड के रूप में देगी। इनमें केनरा बैंक जल्द ही 25 लाख रुपये, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक एक करोड़ रुपये देंगे। यह धनराशि पांच फरवरी तक मंदिर को उपलब्ध कराई जाएगी। इस रकम से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
अब मंदिर के सेवायत पांच यजमानों को करा सकेंगे वीआईपी दर्शन
कमेटी ने एक बार फिर मंदिर के सेवायतों द्वारा वीआईपी दर्शन की संख्या में बदलाव किया है। कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उस समय कमेटी की ओर से सेवायतों के लिए यजमानों की संख्या 20 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इस संख्या को 5 किया गया है। साथ ही सेवायत जिन पांच लाेगों को वीआईपी दर्शन कराना चाहते हैं, उनका विवरण एक दिन पहले उपलब्ध करांगे। उनकी जानकारी दिए जाने के बाद उन्हें ठाकुरजी के वीआईपी दर्शन का लाभ मिल सकेगा।
फरवरी में रेलिंग व्यवस्था से होकर श्रद्धालु करेंगे आराध्य के दर्शन
मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराने के उद्देश्य से रेलिंग लगाई जा रही हैं। यह कार्य जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी से श्रद्धालु मंदिर के सभी प्रवेश मार्गों से निकास द्वार तक स्टील की रेलिंग लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें-UP: दादा, दादी, मां और बहन...सबको मार डाला, खून से सना था पूरा फर्श; भयानक दृश्य देख कांप गया मासूम देवांश
कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर की आय तीन बैंकों में जमा धन के सीएसआर फंड से होगी। इस फंड के रूप में सवा करोड़ रुपये मंदिर को मिलेगा। बैंकों ने यह धनराशि प्रथम चरण में स्वीकृत की है। श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने विगत माह बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें बताया गया कि जमा धनराशि का अतिरिक्त लाभ बैंक सीएसआर फंड के रूप में देगी। इनमें केनरा बैंक जल्द ही 25 लाख रुपये, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक एक करोड़ रुपये देंगे। यह धनराशि पांच फरवरी तक मंदिर को उपलब्ध कराई जाएगी। इस रकम से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
अब मंदिर के सेवायत पांच यजमानों को करा सकेंगे वीआईपी दर्शन
कमेटी ने एक बार फिर मंदिर के सेवायतों द्वारा वीआईपी दर्शन की संख्या में बदलाव किया है। कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उस समय कमेटी की ओर से सेवायतों के लिए यजमानों की संख्या 20 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इस संख्या को 5 किया गया है। साथ ही सेवायत जिन पांच लाेगों को वीआईपी दर्शन कराना चाहते हैं, उनका विवरण एक दिन पहले उपलब्ध करांगे। उनकी जानकारी दिए जाने के बाद उन्हें ठाकुरजी के वीआईपी दर्शन का लाभ मिल सकेगा।
फरवरी में रेलिंग व्यवस्था से होकर श्रद्धालु करेंगे आराध्य के दर्शन
मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराने के उद्देश्य से रेलिंग लगाई जा रही हैं। यह कार्य जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी से श्रद्धालु मंदिर के सभी प्रवेश मार्गों से निकास द्वार तक स्टील की रेलिंग लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें-UP: दादा, दादी, मां और बहन...सबको मार डाला, खून से सना था पूरा फर्श; भयानक दृश्य देख कांप गया मासूम देवांश
