{"_id":"696f023a24c417277106c635","slug":"unknown-vehicle-hits-motorcycle-in-mathura-one-killed-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: मांट में रात को हादसा, अज्ञात वाहन ने रौंदे बाइक सवार, एक की मौत...दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: मांट में रात को हादसा, अज्ञात वाहन ने रौंदे बाइक सवार, एक की मौत...दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में राया-मांट मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में मांट-राया मार्ग पर गांव नंद नगरिया के समीप अज्ञात वाहन में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सोमवार देर रात को थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट-राया मार्ग पर नंद नगरिया मॉड के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अशोक पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला सिरिया थाना मांट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी रमेश पुत्र अतर सिंह निवासी लोहागढ और दीपक पुत्र अर्जुन सिंह निवासी लोहागढ थाना मांट घायल हो गए। राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने के बाद वाहन भाग निकला है, जिसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
सोमवार देर रात को थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट-राया मार्ग पर नंद नगरिया मॉड के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अशोक पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला सिरिया थाना मांट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी रमेश पुत्र अतर सिंह निवासी लोहागढ और दीपक पुत्र अर्जुन सिंह निवासी लोहागढ थाना मांट घायल हो गए। राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने के बाद वाहन भाग निकला है, जिसकी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
