{"_id":"61489f308ebc3eb62831937c","slug":"18-new-dengue-positive-cases-in-the-district-mathura-news-agr5083792177","type":"story","status":"publish","title_hn":"जनपद में 18 नए डेंगू के पॉजिटिव केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जनपद में 18 नए डेंगू के पॉजिटिव केस
विज्ञापन

मथुरा। जनपद में बढ़ते डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। हर दिन जनपद में नए मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को 18 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। रविवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 14 यमुना पार स्थित ईशापुर में युवक अभिषेक सैनी (20) ने बुखार से दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर निगम की टीम ने ईशापुर में डेरा डाला। कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु खुद भी ईशापुर गए और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के आदेश दिए हैं। इधर, सोमवार को नए 18 डेंगू के मरीज मिले हैं। डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनपद में डेंगू और बुखार के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए हर संभव कार्य करने के आदेश दिए हैं।
आज नए मरीजों की संख्या- 18
कुल मरीजों की संख्या-403
आज ठीक हुए मरीजों की संख्या -294
कुल डेंगू मरीजों की संख्या - 4035
कुल डेंगू के ठीक हुए मरीजों की संख्या -356
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर निगम की टीम ने ईशापुर में डेरा डाला। कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु खुद भी ईशापुर गए और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के आदेश दिए हैं। इधर, सोमवार को नए 18 डेंगू के मरीज मिले हैं। डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनपद में डेंगू और बुखार के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए हर संभव कार्य करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज नए मरीजों की संख्या- 18
कुल मरीजों की संख्या-403
आज ठीक हुए मरीजों की संख्या -294
कुल डेंगू मरीजों की संख्या - 4035
कुल डेंगू के ठीक हुए मरीजों की संख्या -356