{"_id":"6965327a65989b919a0cc343","slug":"bollywood-singer-kumar-sanu-met-with-saint-premanand-at-vrindavan-in-mathura-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Premanand: 'तुम देना साथ मेरा...', कुमार सानू के गीत से प्रसन्न हुए संत प्रेमानंद; गायक से कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Premanand: 'तुम देना साथ मेरा...', कुमार सानू के गीत से प्रसन्न हुए संत प्रेमानंद; गायक से कही ये बात
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के वृंदावन में बॉलीवुड के पार्श्व गायक कुमार सानू संत प्रेमानंद से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। इस दाैरान गायक ने संत को अपना गाना भी सुनाया।
गायक कुमार सानू और संत प्रेमानंद।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के पार्श्व गायक कुमार सानू संत प्रेमानंद महाराज से मिलने रमणरेती स्थित उनके आश्रम पहुंचे। पूर्व पत्नी के साथ चल रहे कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आए कुमार सानू ने संत को अपना सुपरहिट गाना ‘तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा’ गाकर सुनाया। गाने को सुनकर संत प्रेमानंद महाराज प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि जीवन में सांसें अनमोल हैं। इन्हें पैसे से भी नहीं खरीदा जा सकता। इसलिए हर पल आराध्य का स्मरण करें और उनका जप करें।
संत प्रेमानंद महाराज के रमणरेती स्थित श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम में गायक कुमार सानू ने अपने चित परिचित अंदाज में संत को करीब दो मिनट पूरी तल्लीनता से गीत सुनाया। गीत समाप्त होने के बाद संत ने गायक की सराहना की और जीवन में आराध्य को हर पल स्मरण करने का संदेश दिया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य की सांसें अनमोल हैं। यदि इन्हीं सांसों में ईश्वर का स्मरण किया जाए, तो जीवन सार्थक हो जाता है।
उन्होंने कुमार सानू को भगवान शिव के नाम का निरंतर स्मरण करने का सुझाव दिया। संत और गायक के बीच हुए संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह आध्यात्मिक यात्रा ऐसे वक्त पर हुई है, जब कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है।
Trending Videos
संत प्रेमानंद महाराज के रमणरेती स्थित श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम में गायक कुमार सानू ने अपने चित परिचित अंदाज में संत को करीब दो मिनट पूरी तल्लीनता से गीत सुनाया। गीत समाप्त होने के बाद संत ने गायक की सराहना की और जीवन में आराध्य को हर पल स्मरण करने का संदेश दिया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य की सांसें अनमोल हैं। यदि इन्हीं सांसों में ईश्वर का स्मरण किया जाए, तो जीवन सार्थक हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कुमार सानू को भगवान शिव के नाम का निरंतर स्मरण करने का सुझाव दिया। संत और गायक के बीच हुए संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह आध्यात्मिक यात्रा ऐसे वक्त पर हुई है, जब कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है।