{"_id":"68f475ab02c66e086f06ddec","slug":"akhilesh-yadav-commented-on-government-on-opening-treasury-of-banke-bihari-temple-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'खजाने तो छोड़ दें...', बांकेबिहारी मंदिर का तोषखाना खोलने पर अखिलेश यादव का तंज, सरकार से किया ये आग्रह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'खजाने तो छोड़ दें...', बांकेबिहारी मंदिर का तोषखाना खोलने पर अखिलेश यादव का तंज, सरकार से किया ये आग्रह
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 19 Oct 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
बांकेबिहारी मंदिर के खजाने को लेकर अब सियासी टिप्पणी का दाैर भी शुरू हो गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) 54 वर्ष के बाद शनिवार को धनतेरस के अवसर पर खोला गया, लेकिन फिलहाल कोई बेशकीमती चीज इसमें नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अब इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। साथ ही इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'भाजपा सरकार से करबद्ध आग्रह…कम-से-कम मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे… इतना भी लालच अच्छा नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण!'
श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) 54 वर्ष के बाद शनिवार को धनतेरस के अवसर पर खोला गया था, लेकिन फिलहाल कोई बेशकीमती चीज इसमें नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अफसरों की निगरानी में दिल्ली से आए सीए ने पूरे सामान की सूची बनाई। जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक एक कमरा और बचा है जिसे रविवार को खोला जाएगा।

Trending Videos
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'भाजपा सरकार से करबद्ध आग्रह…कम-से-कम मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे… इतना भी लालच अच्छा नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण!'
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) 54 वर्ष के बाद शनिवार को धनतेरस के अवसर पर खोला गया था, लेकिन फिलहाल कोई बेशकीमती चीज इसमें नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अफसरों की निगरानी में दिल्ली से आए सीए ने पूरे सामान की सूची बनाई। जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक एक कमरा और बचा है जिसे रविवार को खोला जाएगा।
खजाने में बड़े पैमाने पर हीरे, जवाहरात होने की बात कही जा रही थी मगर ऐसा कुछ नहीं निकला था। इस दौरान सेवायतों ने हंगामा और नारेबाजी भी की। इसके बाद खजाने को फिर से सील कर दिया गया था।
श्री बांकेबिहारी मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी ने अपनी पहली बैठक में मंदिर के खजाने (तोषखाना) को खोलने के आदेश दिए थे। चूंकि तोषखाना में कोर्ट की सील लगी हुई थी तो प्रशासन ने सिविल जज जूनियर डिवीजन को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 18 अक्तूबर को खजाना खोलने की तिथि नियत की थी।
ये भी पढ़ें-UP: बेटे को मृत दिखाकर एलआईसी से हड़पे 72.15 लाख रुपये, 17 साल बाद खुला राज; पिता सहित पांच पर केस दर्ज
श्री बांकेबिहारी मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी ने अपनी पहली बैठक में मंदिर के खजाने (तोषखाना) को खोलने के आदेश दिए थे। चूंकि तोषखाना में कोर्ट की सील लगी हुई थी तो प्रशासन ने सिविल जज जूनियर डिवीजन को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 18 अक्तूबर को खजाना खोलने की तिथि नियत की थी।
ये भी पढ़ें-UP: बेटे को मृत दिखाकर एलआईसी से हड़पे 72.15 लाख रुपये, 17 साल बाद खुला राज; पिता सहित पांच पर केस दर्ज