{"_id":"68f5d292a60e6290170a0de2","slug":"major-accident-on-yamuna-expressway-roadways-bus-crashes-into-truck-16-passengers-injured-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: ट्रक में पीछे से घुस गई रोडवेज बस, भयानक हादसे में 16 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: ट्रक में पीछे से घुस गई रोडवेज बस, भयानक हादसे में 16 यात्री घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
परिचालक की गलती की वजह से रोडवेज बस ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में 16 सवारियां घायल हो गईं। ये बस इटावा डिपो की है।

बस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 145 पर नोएडा से आगरा की ओर आ रही बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। सुबह 3.15 बजे रोडवेज बस ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें 16 सवारियां घायल हो गईं हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 145 पर इटावा डिपो की रोडवेज बस सवारी लेकर दिल्ली से इटावा जा रही थी। नोएडा से आगरा की तरफ जा रही बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। बस को परिचालक चला रहा था। बस में सवार करीब 16 सवारियों के चोटे आई हैं, जिन्हें कई एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को खंदौली डंपयार्ड में क्रेन की सहायता से भेजा गया।
सीओ संजीव राय व थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया रोडवेज बस ट्रक में पीछे से घुस गई है। 16 सवारियां घायल हो गई हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों में हर्षित निवासी गालिबान, जिला मैनपुरी, अनिल कुमार, निवासी ओखर थाना नारखी, फिरोजाबाद, अंकित निवासी उदनी थाना मटसेना, फिरोजाबाद, राहुल निवासी नसीरपुर थाना ओछा मैनपुरी, सुरेश चंद्र निवासी महमूदपुर थाना छिबरामऊ कन्नौज, श्रीमती वर्षा निवासी ईखु थाना अवागढ़, एटा, विमल कुमार निवासी बादशाहपुर थाना घिरोर मैनपुरी, विपिन कुमार निवासी उमरसेडा थाना भरथना, इटावा, मयंक प्रजापति निवासी नौरंगाबाद थाना, इटावा, पीयू निवासी औरैया, पायल निवासी ईबु थाना अवागढ़, एटा, कपिल दुबे निवासी नगला मदारी थाना करहल, मैनपुरी परिचालक, संतोष निवासी बिहारी थाना एकदिल, बस चालक, दीपक निवासी कौशांबी, अवनीश निवासी मानिकपुर,इटावा, अमन निवासी मानिकपुर, इटावा है।

Trending Videos
यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 145 पर इटावा डिपो की रोडवेज बस सवारी लेकर दिल्ली से इटावा जा रही थी। नोएडा से आगरा की तरफ जा रही बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। बस को परिचालक चला रहा था। बस में सवार करीब 16 सवारियों के चोटे आई हैं, जिन्हें कई एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को खंदौली डंपयार्ड में क्रेन की सहायता से भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ संजीव राय व थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया रोडवेज बस ट्रक में पीछे से घुस गई है। 16 सवारियां घायल हो गई हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों में हर्षित निवासी गालिबान, जिला मैनपुरी, अनिल कुमार, निवासी ओखर थाना नारखी, फिरोजाबाद, अंकित निवासी उदनी थाना मटसेना, फिरोजाबाद, राहुल निवासी नसीरपुर थाना ओछा मैनपुरी, सुरेश चंद्र निवासी महमूदपुर थाना छिबरामऊ कन्नौज, श्रीमती वर्षा निवासी ईखु थाना अवागढ़, एटा, विमल कुमार निवासी बादशाहपुर थाना घिरोर मैनपुरी, विपिन कुमार निवासी उमरसेडा थाना भरथना, इटावा, मयंक प्रजापति निवासी नौरंगाबाद थाना, इटावा, पीयू निवासी औरैया, पायल निवासी ईबु थाना अवागढ़, एटा, कपिल दुबे निवासी नगला मदारी थाना करहल, मैनपुरी परिचालक, संतोष निवासी बिहारी थाना एकदिल, बस चालक, दीपक निवासी कौशांबी, अवनीश निवासी मानिकपुर,इटावा, अमन निवासी मानिकपुर, इटावा है।