{"_id":"6896d43e8dc7105e0f0a7916","slug":"banke-bihari-corridor-case-supreme-court-relief-happiness-fed-sweets-to-each-other-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांकेबिहारी कॉरिडोर: सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, विरोध कर रहे गोस्वामियों में खुशी; एक-दूसरे को खिलाई मिठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांकेबिहारी कॉरिडोर: सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, विरोध कर रहे गोस्वामियों में खुशी; एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 09 Aug 2025 10:23 AM IST
सार
प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर और न्यास के विरोध में 70 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई।
विज्ञापन
महिलाएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर और न्यास के विरोध में 70 दिन से चल रहे प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अस्थायी रोक लगाई तो सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कोर्ट का आदेश उनके लिए संजीवनी के समान रहा।
नीलम गोस्वामी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जीत की कुछ सीढि़यां चढ़ाने का काम किया है। यह फैसला ठाकुरजी ने कराया है। हमें अपने आराध्य पर पूरा भरोसा था। इसलिए लगातार अभी तक प्रार्थनाओं का दौर जारी था।
सुमन गोस्वामी ने कहा कि आज चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही है, वह ठाकुरजी की मर्जी से आई है। हम आगे भी प्रार्थना करते रहेंगे कि यह कॉरिडोर रूपी राक्षस कहीं दूर चला जाए।
रेनू गोस्वामी व अनुराधा गोस्वामी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज गोस्वामियों के हित में जो फैसला दिया है तो स्वागत योग्य है। बिहारीजी हमारे आराध्य हैं, वह हमारे साथ अन्याय कैसे होने देंगे। निशा शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर सरकार ने जल्दबाजी की, वह आज कोर्ट में साबित हो गई। कोर्ट ने अस्थायी रोक लगा दी। यह बड़ी जीत है।
Trending Videos
नीलम गोस्वामी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जीत की कुछ सीढि़यां चढ़ाने का काम किया है। यह फैसला ठाकुरजी ने कराया है। हमें अपने आराध्य पर पूरा भरोसा था। इसलिए लगातार अभी तक प्रार्थनाओं का दौर जारी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुमन गोस्वामी ने कहा कि आज चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही है, वह ठाकुरजी की मर्जी से आई है। हम आगे भी प्रार्थना करते रहेंगे कि यह कॉरिडोर रूपी राक्षस कहीं दूर चला जाए।
रेनू गोस्वामी व अनुराधा गोस्वामी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज गोस्वामियों के हित में जो फैसला दिया है तो स्वागत योग्य है। बिहारीजी हमारे आराध्य हैं, वह हमारे साथ अन्याय कैसे होने देंगे। निशा शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर सरकार ने जल्दबाजी की, वह आज कोर्ट में साबित हो गई। कोर्ट ने अस्थायी रोक लगा दी। यह बड़ी जीत है।