{"_id":"6915a03556d8e260790f343e","slug":"dhirendra-shastri-s-grand-entry-into-braj-21-quintals-of-flowers-showered-on-sanatan-padyatra-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"सनातन एकता पदयात्रा: ब्रज भूमि की पावन धरा पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, भव्य स्वागत की देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनातन एकता पदयात्रा: ब्रज भूमि की पावन धरा पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, भव्य स्वागत की देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:39 PM IST
सार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा ब्रज भूमि के पहले पड़ाव कोटवन बार्डर पर पहुंच गई है। इस दौरान भव्य स्वागत किया गया।
विज्ञापन
सनातन एकता पदयात्रा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा ब्रज भूमि के पहले पड़ाव कोटवन बार्डर पर पहुंच गई। यात्रा का होडल से कोसी तक 50 से स्थानों पर स्वागत किया जा गया। लोग बाबा के दर्शन पाने के लिए आतुर दिखाई दिए।
कोटवन सीमा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11 तोपों से 21 कुंतल फूल यात्रियों पर बरसाए गए। स्वागत के बाद यात्रा मंडी समिति के लिए प्रस्थान करेगी। अनाज मंडी में रात्रि विश्राम होगा। यात्रा के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा के स्वागत के लिए अग्रवाल सभा, ब्राह्मण सभा, वाल्मीकि समिति, जंगल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, गौ रक्षक दल, पंजाबी बाजार एसोसिएशन, ब्रज प्रभात सेवा संस्थान, प्रभात जागृति मंच, मेडिकल एसोसिएशन, अजीजपुरिया सेवा दल, किन्नर समाज भी स्वागत करेगा। हाईवे के किनारे बसी कालोनी केशव कुंज, बैंक कालोनी, सैनी कालोनी, अग्रवाल कालोनी, श्रीजी निकुंज, कमलानगर, आर्य नगर, मीनानगर, अजीजपुर गांव के लोग भी पदयात्रियों का स्वागत करेंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवन सीमा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11 तोपों से 21 कुंतल फूल यात्रियों पर बरसाए गए। स्वागत के बाद यात्रा मंडी समिति के लिए प्रस्थान करेगी। अनाज मंडी में रात्रि विश्राम होगा। यात्रा के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा के स्वागत के लिए अग्रवाल सभा, ब्राह्मण सभा, वाल्मीकि समिति, जंगल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, गौ रक्षक दल, पंजाबी बाजार एसोसिएशन, ब्रज प्रभात सेवा संस्थान, प्रभात जागृति मंच, मेडिकल एसोसिएशन, अजीजपुरिया सेवा दल, किन्नर समाज भी स्वागत करेगा। हाईवे के किनारे बसी कालोनी केशव कुंज, बैंक कालोनी, सैनी कालोनी, अग्रवाल कालोनी, श्रीजी निकुंज, कमलानगर, आर्य नगर, मीनानगर, अजीजपुर गांव के लोग भी पदयात्रियों का स्वागत करेंगे।