सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   BJP leader murder case: stall operator had shot Hemendra Yadav brothers conspired police revealed

भाजपा नेता हत्याकांड: खोखा संचालक ने मारी थी हेमेंद्र को गोली...यादव बंधुओं की थी साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 26 Apr 2025 11:40 AM IST
सार

भाजपा नेता और व्यापारी हेमेंद्र गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि दुकान का लालच देकर खोखा संचालक से हेमेंद्र की हत्या कराई गई थी। 
पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड यादव बंधुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
 

विज्ञापन
BJP leader murder case: stall operator had shot Hemendra Yadav brothers conspired police revealed
भाजपा नेता हत्याकांड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा के मिठाई विक्रेता यादव बंधुओं ने खोखा संचालक को अपनी जमीन में एक दुकान का लालच देकर व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या कराई थी। इसका खुलासा उन्होंने खुद पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, यहां से जेल भेज दिया गया। वहीं हत्या करने वाले खोखा संचालक और उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Trending Videos


 

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली की कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी मिठाई विक्रेता सगे भाइयों योगेश यादव और राजन यादव ने मथुरा-वृंदावन रोड स्थित मोक्ष धाम के पास 1016 गज जमीन 3.50 करोड़ रुपये में सतीश ब्रजवासी मिठाई वाले से खरीदी थी। इस जमीन पर वह दुकानों का निर्माण करा रहे थे। व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग जमीन पर हो रहे निर्माण की विभिन्न विभागों में शिकायत कर रहे थे। आए दिन होने वाली शिकायतों से परेशान होकर उन्होंने जमीन के पास ही चाय का खोखा करने वाले अपने चौकीदार वृंदावन रोड स्थित माया टीला निवासी राकेश जोशी से हेमेंद्र गर्ग का इंतजाम करने को कहा।

ये भी पढ़ें -  UP: मुस्लिम युवक की हत्या का सच आया सामने, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह...जिसके कारण मारी गई गुलफाम को गोली

 
विज्ञापन
विज्ञापन

राकेश को उन्होंने अपनी जमीन पर निर्माणाधीन दुकानों में एक दुकान देने का लालच भी दिया । इस पर राकेश जोशी ने उन्हें बताया मोक्षधाम के पीछे कुछ लड़के हैं जो हेमेंद्र गर्ग को ठिकाने लगा सकते हैं, बस इसके लिए कुछ खर्चा होगा। इस पर यादव भाइयों ने राकेश जोशी को हेमेंद्र गर्ग को ठिकाने लगाने को बोल दिया।




 

उन्होंने राकेश जोशी को 10 हजार रुपये खर्चे के लिए भी दिए। राकेश जोशी ने यादव बंधुओं को किशोरी नगर निवासी विनोद सैनी से मिलवाया। विनोद सैनी से चार तमंचे उपलब्ध कराने के लिए एडवांस के रूप में नौ हजार रुपये दिए, लेकिन विनोद सैनी दो तमंचे ही उपलब्ध करा पाया। बुधवार की रात को राकेश जोशी और उसके साथी ने हेमेंद्र गर्ग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद विनोद ने फोन भी किया, लेकिन यादव भाइयों ने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


 

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस गोली मारने वाले राकेश जोशी, उसके साथी और विनोद सैनी की तलाश कर रही है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों की भी वारदात में संलिप्तता है, जिसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -  पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या: दिनदहाड़े गोलियों से भूना, लोगों में फैला आक्रोश; पुलिस की गाड़ियों पर पथराव



 

खाटू श्याम धाम सीकर से हत्यारों को पकड़ लाई पुलिस टीम
व्यापारी नेता की हत्या करने वाले राकेश जोशी और उसके साथी की तलाश में पुलिस की एक टीम खाटू श्याम धाम सीकर गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने राकेश जोशी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात उनकी गिरफ्तारी का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें -  UP: मोबाइल के मैसेज और फुफेरा भाई...पति को इसलिए दी दर्दनाक मौत, अंधे इश्क में कातिल बन गई थी घरवाली
 

यादव बंधुओं के पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में
व्यापारी नेता की हत्या कराने वाले मिठाई विक्रेता यादव बंधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी तक राजन यादव के पुत्र को थाने में बैठाकर रखा है। पुलिस अधिकारी जांच की बात कहकर कई अन्य लोगों को भी थाने में बैठाए हुए हैं। वहीं शहर के दो नामचीन लोगों को को पूछताछ के लिए थाने भी नहीं बुलाया है। इसकी जिले भर में चर्चा हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed