{"_id":"68ad53695e26f296fb0223e3","slug":"boyfriend-brutally-murdered-his-girlfriend-shocking-revelation-2025-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां...प्रेमी ने इसलिए बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां...प्रेमी ने इसलिए बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 26 Aug 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती को उसके प्रेमी ने ही शादी की जिद करने पर मौत के घाट उतारा था।

जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन के एक गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती का शव बाथरूम में मिला था। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती जिस गेस्ट हाउस में ठहरी थी, उसके संचालक से प्यार करती थी। वो गेस्ट हाउस संचालक पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। इसी वजह से गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Trending Videos
दोनों में हो गया था विवाद
श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती संचालक पर शादी का दबाव बना रही थी। संचालक उसकी मांगों को पूरा करके परेशान हो गया था। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया तो वह पुलिस की धमकी देने लगी। गुस्से में आकर उसने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती होने का इलाज...तांत्रिक ने महिला संग जो किया, सोचकर भी आ उठेगी घिन; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती संचालक पर शादी का दबाव बना रही थी। संचालक उसकी मांगों को पूरा करके परेशान हो गया था। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया तो वह पुलिस की धमकी देने लगी। गुस्से में आकर उसने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: गर्भवती होने का इलाज...तांत्रिक ने महिला संग जो किया, सोचकर भी आ उठेगी घिन; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती से थे संबंध
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गेस्ट हाउस संचालक राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुनील शर्मा के युवती से संबंध थे। पंजाब की फजाल्किा की रहने वाली सुनीता रानी का शव गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संचालक भाग गया था।
ये भी पढ़ें - कोबरा का खूनी खेल: बैड पर चढ़ आया काला नाग...सोते समय दो मासूमों को डसा, बच्ची की मौत; बालक की हालत गंभीर
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गेस्ट हाउस संचालक राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुनील शर्मा के युवती से संबंध थे। पंजाब की फजाल्किा की रहने वाली सुनीता रानी का शव गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संचालक भाग गया था।
ये भी पढ़ें - कोबरा का खूनी खेल: बैड पर चढ़ आया काला नाग...सोते समय दो मासूमों को डसा, बच्ची की मौत; बालक की हालत गंभीर
पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उसे और उसके साथी जैंत के नारायनपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने बताया कि सुनीता, सुनील से शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: छह महीने के शिशु की कीमत 90 हजार रुपये...हॉस्पिटल में हुआ बच्चे का सौदा, पुलिस ने दबोचा डॉक्टर
पुलिस ने उसे और उसके साथी जैंत के नारायनपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने बताया कि सुनीता, सुनील से शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - UP: छह महीने के शिशु की कीमत 90 हजार रुपये...हॉस्पिटल में हुआ बच्चे का सौदा, पुलिस ने दबोचा डॉक्टर