{"_id":"683bc9b166ad4a184e0a29ac","slug":"canter-rammed-bus-parked-on-yamuna-expressway-one-passenger-died-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में पीछे से घुसा कैंटर, एक सवारी की माैत; चालक सहित दो लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में पीछे से घुसा कैंटर, एक सवारी की माैत; चालक सहित दो लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 01 Jun 2025 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 100 पर दर्दनाक हादसा हुआ। खड़ी बस में कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार युवक की माैत हो गई।

क्षतिग्रस्त वाहन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें सड़क पर बैठे बस सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कैंटर चालक सहित दो अन्य घायल हो गए।
रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 100 के समीप दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही बस अचानक से खराब हो गई। बस सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक्कर मार दी।इसमें सड़क पर बैठे बस सवार उपेंद्र पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम मंसुरी जनपद भिंड मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैंटर चालक मंगल पुत्र करू एवं नजिर उर्फ कल्लू पुत्र बाबू खां निवासी पता ग्राम भड़ौसा मध्य प्रदेश घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है।

Trending Videos
रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 100 के समीप दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही बस अचानक से खराब हो गई। बस सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक्कर मार दी।इसमें सड़क पर बैठे बस सवार उपेंद्र पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम मंसुरी जनपद भिंड मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैंटर चालक मंगल पुत्र करू एवं नजिर उर्फ कल्लू पुत्र बाबू खां निवासी पता ग्राम भड़ौसा मध्य प्रदेश घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है।