{"_id":"697c48a5857ed2bcc605a7e7","slug":"crucial-hearing-today-in-krishna-janmabhoomi-shahi-idgah-mosque-case-at-allahabad-high-court-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस पर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई, कोर्ट कमीशन की उठेगी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस पर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई, कोर्ट कमीशन की उठेगी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद केस में आज की सुनवाई अहम मानी जा रही है। मुख्य याचिकाकर्ता हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह एडवकोट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में प्रतिनिधि वाद के साथ-साथ अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर भी अदालत में सुनवाई की जाएगी।
महेंद्र प्रताप सिंह एडवकोट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण की सुनवाई शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। यह सुनवाई हाईकोर्ट की एकलपीठ, न्यायमूर्ति अविनाश सक्सैना की अदालत में दोपहर दो बजे से निर्धारित है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस के मुख्य याचिकाकर्ता हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह एडवकोट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में प्रतिनिधि वाद के साथ-साथ अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर भी अदालत में सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा आगरा स्थित जामा मस्जिद से जुड़े मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपना जवाब दाखिल किए जाने की संभावना है।
मामले में हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय से कोर्ट कमीशन जारी किए जाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से जुड़े तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। साथ ही वाद के बिंदु तय करने को लेकर भी अदालत से अनुरोध किया जाएगा, जिससे प्रकरण की नियमित सुनवाई आगे बढ़ सके।
Trending Videos
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस के मुख्य याचिकाकर्ता हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह एडवकोट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में प्रतिनिधि वाद के साथ-साथ अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर भी अदालत में सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा आगरा स्थित जामा मस्जिद से जुड़े मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपना जवाब दाखिल किए जाने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय से कोर्ट कमीशन जारी किए जाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से जुड़े तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। साथ ही वाद के बिंदु तय करने को लेकर भी अदालत से अनुरोध किया जाएगा, जिससे प्रकरण की नियमित सुनवाई आगे बढ़ सके।
