{"_id":"697c49faa60f23365c0df7c2","slug":"iskcon-donation-department-head-receives-death-threat-fir-lodged-after-helpline-call-in-vrindavan-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: इस्कॉन मंदिर के दान विभाग प्रमुख को गोली मारने की धमकी, गेस्टहाउस हेल्पलाइन पर आया कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: इस्कॉन मंदिर के दान विभाग प्रमुख को गोली मारने की धमकी, गेस्टहाउस हेल्पलाइन पर आया कॉल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
इस्कॉन के दान विभाग प्रमुख के गेस्टहाउस हेल्पलाइन पर आए फोन पर धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मंदिर के सीएफओ ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
FIR Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के गेस्टहाउस की हेल्पलाइन पर आई अज्ञात कॉल ने मंदिर में खलबली मचा दी है। कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने इस्कॉन के दान विभाग प्रमुख को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी हैं। इस मामले में मंदिर के सीएफओ ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
इस्कॉन मंदिर के गेस्टाहाउस की बुकिंग के लिए आधिकारिक हैल्प लाइन नंबर 9520992715 पर गुरूवार को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से कॉल कर मंदिर के दान विभाग के प्रमुख राधा सखा दास को सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह राधा सखा दास को गोली मारकर हत्या करने की बात कही। दान विभाग के प्रमुख के जीवन के लिए खतरा होने पर इस्कॉन मंदिर में खलबली मच गई।
इस्कॅान के सीएफओ विष्णुनाम दास ने बताया कि यह धमकी धार्मिक संस्था की शांति, सुरक्षा एवं व्यवस्था को भी प्रभावित करती है। यहं प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया कि इस्कॉन के सीएफओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है; जल्द ही धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस्कॉन मंदिर के गेस्टाहाउस की बुकिंग के लिए आधिकारिक हैल्प लाइन नंबर 9520992715 पर गुरूवार को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से कॉल कर मंदिर के दान विभाग के प्रमुख राधा सखा दास को सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह राधा सखा दास को गोली मारकर हत्या करने की बात कही। दान विभाग के प्रमुख के जीवन के लिए खतरा होने पर इस्कॉन मंदिर में खलबली मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्कॅान के सीएफओ विष्णुनाम दास ने बताया कि यह धमकी धार्मिक संस्था की शांति, सुरक्षा एवं व्यवस्था को भी प्रभावित करती है। यहं प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया कि इस्कॉन के सीएफओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है; जल्द ही धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
