{"_id":"6971bdb4b32875c5ff0db5a2","slug":"daring-theft-in-chaumuhan-family-slept-downstairs-valuables-stolen-from-roof-room-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुरा में चोरी की बड़ी वारदात: परिवार के लोग सोते रहे, चोरों ने खंगाल डाला कमरा; लाखों के जेवर व नकदी ले उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा में चोरी की बड़ी वारदात: परिवार के लोग सोते रहे, चोरों ने खंगाल डाला कमरा; लाखों के जेवर व नकदी ले उड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के चौमुहां के थमू थोक में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग सोते रहे, तो वहीं चोरों ने घर के ऊपर बने कमरे को खंगाल डाला। घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब परिवार के लोग जागे।
मथुरा चोरी की वारदात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चौमुहां के थमू थोक में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक घर की कुंडी तोड़कर अलमारी और तिजोरी में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान पीड़ित परिवार नीचे के कमरे में सोता रहा और उन्हें भनक तक नहीं लगी।
Trending Videos
पीड़ित सतेंद्र पुत्र दुलीचंद ने बताया कि अमूमन उनका परिवार छत पर बने कमरे में ही सोता है, जहां सारा कीमती सामान रखा रहता है। लेकिन बच्चा बीमार होने के कारण उसे ठंड से बचाने और देखभाल की सुविधा के लिए पूरा परिवार नीचे के कमरों में सो गया था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर छत के रास्ते कमरे में प्रवेश किया और कुंडी तोड़कर अलमारी को खंगाल डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्येंद्र की पत्नी चार दिन पूर्व ही अपने मायके से लौटी थीं, जिसके कारण घर में सभी जेवरात रखे हुए थे। चोरी गए सामान में सोने के आभूषण एक हार, दो झुमकी, चार चूड़ियां, चार लेडीज और चार जेंट्स अंगूठी, एक पेंडल, दो चैन, एकांकी टोकस, नाक की बाली और 1 मंगलसूत्र, चांदी की आठ जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, बच्चे का 'ओम', लगभग 80,000 रुपये नकद चोरी कर ले गए।
सुबह जब परिवार के सदस्य ऊपर पहुंचे तो कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी खाली थी। सूचना मिलते ही जैंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से फिंगरप्रिंट्स और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
