सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Devotees Alert Paid VIP Darshan Booking at Banke Bihari Temple Is Fake

Vrindavan: 501 रुपये में VIP दर्शन? सच जानकर चौंक जाएंगे बांके बिहारी के भक्त; इस खबर को जरूर पढ़ लें

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 22 Jan 2026 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Banke Bihari VIP Darshan: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर एक जानकारी तेजी से वायरल हुई। इसे लेकर  श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी ने स्पष्ट किया है कि  मंदिर में वीआईपी दर्शन निशुल्क है। इसके लिए मंदिर की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।

Devotees Alert Paid VIP Darshan Booking at Banke Bihari Temple Is Fake
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़। 
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक चैनल की वेबसाइट पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन कराने के लिए पैसे लेकर ऑनलाइन बुकिंग के दावे को श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य ने भ्रामक ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि मंदिर में वीआईपी दर्शन निशुल्क है। इसके लिए मंदिर की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। उन्होंने बेवसाइट पर कार्रवाई की बात कही है।
Trending Videos

 

एक खबरिया चैनल की वेबसाइट पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए एक आधिकारिक पोर्टल दर्शाते हुए ऑनलाइन बुकिंग करने और बुकिंग चार्ज 501 रुपये लिये जाने का दावा किया जा रहा है। इस वेबसाइट के सामने आने पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य एवं मंदिर सेवायत दिनेश गोस्वामी ने इसे गलत करार दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। न ही इसके लिए मंदिर की कोई आधिकारिक वेबसाइट बनी है। वीआईपी दर्शन निशुल्क हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग एवं शुल्क की भ्रामक जानकारी को लेकर उन्होंने हाई पावर्ड कमेटी को रिपोर्ट भेज दी है, कमेटी द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दिनेश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर की हाई पावर्ड कमेटी ने गोस्वामियों द्वारा पांच यजमानों को वीआईपी दर्शन कराने की व्यवस्था की है। नववर्ष को ध्यान में रखते हुए यह संख्या पांच से बढ़ाकर 20 कर दी थी, जो कि 20 जनवरी तक लागू थी।

कमेटी ने फिर से पुराने आदेश को लागू किया है, जिसमें एक गोस्वामी पांच यजमानों को वीआईपी दर्शन करा सकते हैं। इसके लिए यजमानों को दर्शन से एक दिन पहले अपने गोस्वामी के माध्यम से पहचान पत्र भेजने होंगे। गोस्वामी पहचान पत्र की कॉपी कार्यालय में जमा करेगा। इसके बाद ही पांच यजमानों को निशुल्क ठाकुरजी के वीआईपी दर्शन हों सकेंगे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed