{"_id":"69104e8e847d06493e07c50c","slug":"elderly-devotee-faints-at-banke-bihari-temple-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: बांकेबिहारी मंदिर में बेहोश हुए श्रद्धालु...बुजुर्ग और महिला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: बांकेबिहारी मंदिर में बेहोश हुए श्रद्धालु...बुजुर्ग और महिला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 09 Nov 2025 01:49 PM IST
सार
बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव से रविवार को श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। एक बुजुर्ग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
मंदिर में बेहोश हुए श्रद्धालु।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। वह भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए। वहीं, एक महिला श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई।
शनिवार को एक श्रद्धालु की हो गई थी माैत
वृंदावन के श्री बांकेबिहारी में शनिवार को एक श्रद्धालु की माैत हो गई थी। दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिलेश (67 ) अपने बेटे साहिल और अन्य परिजन के साथ ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आए थे। साहिल के मुताबिक, शनिवार सुबह 8:45 बजे वह लोग मंदिर में प्रवेश कर गए थे। मंदिर में काफी भीड़ थी। भीड़ के बीच जैसे-तैसे दर्शन किए। इसी बीच जब वह लौटकर जा रहे थे तो पिता को मंदिर परिसर में कुछ परेशानी महसूस होने लगी और वह मंदिर में अंदर की ओर गेट नंबर दो के पास ही बैठ गए। उनसे पूछा कि क्या हुआ तो वह कुछ कह पाते कि अचानक गश खाकर गिर पड़े।
वह उन्हें कंधे पर उठाकर बाहर की लेकर दौड़े। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही चिकित्सीय टीम को बुलाया, तो तुरंत ही अस्पताल ले जाने को कहा। एंबुलेंस से उनको जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन का मन नहीं माना तो वह ब्रज हेल्थ केयर ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता। रोते बिलखते परिजन फिर संत रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार ढांढस बंधाया। परिजन ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया और शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गए।
Trending Videos
शनिवार को एक श्रद्धालु की हो गई थी माैत
वृंदावन के श्री बांकेबिहारी में शनिवार को एक श्रद्धालु की माैत हो गई थी। दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिलेश (67 ) अपने बेटे साहिल और अन्य परिजन के साथ ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आए थे। साहिल के मुताबिक, शनिवार सुबह 8:45 बजे वह लोग मंदिर में प्रवेश कर गए थे। मंदिर में काफी भीड़ थी। भीड़ के बीच जैसे-तैसे दर्शन किए। इसी बीच जब वह लौटकर जा रहे थे तो पिता को मंदिर परिसर में कुछ परेशानी महसूस होने लगी और वह मंदिर में अंदर की ओर गेट नंबर दो के पास ही बैठ गए। उनसे पूछा कि क्या हुआ तो वह कुछ कह पाते कि अचानक गश खाकर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह उन्हें कंधे पर उठाकर बाहर की लेकर दौड़े। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही चिकित्सीय टीम को बुलाया, तो तुरंत ही अस्पताल ले जाने को कहा। एंबुलेंस से उनको जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन का मन नहीं माना तो वह ब्रज हेल्थ केयर ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता। रोते बिलखते परिजन फिर संत रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार ढांढस बंधाया। परिजन ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया और शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गए।