सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Eyewitness accounts of accident on Yamuna Expressway in Mathura district

Mathura Accident: 'एक तेज आवाज... एक के बाद एक कई बसें टकराईं, हर ओर चीख-पुकार', पढ़ें यात्रियों की आपबीती

एएनआई, मथुरा Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 16 Dec 2025 09:14 AM IST
सार

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया, जो वाहनों के टकराने से लगी होगी। दुर्घटना में घायल हुए सभी 25 से अधिक लोगों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

विज्ञापन
Eyewitness accounts of accident on Yamuna Expressway in Mathura district
मुथरा हादसा - फोटो : ANI/अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते माइल स्टोन-127 के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें सात बस और तीन छोटी गाड़ियां आपस में भिड़कर हादसे का शिकार हो गईं। हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जो आपबीती बयां की है वह डरा देने वाली है। हादसा मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे हुआ, उस समय दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में सवार अधिकतर लोग नींद में थे। पढ़ें लोगों की आपबीती- 

Trending Videos



एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हम दिल्ली जा रहे थे और तभी... दृश्यता कम थी और अचानक एक तेज आवाज आई। हमने देखा कि बसें एक के बाद एक टकरा रही थीं... जब बस में आग लगी, तो लोग भागने और जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। मेरे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।"
 

विज्ञापन
विज्ञापन




एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, "दुर्घटना में लगभग 3-4 बसों में आग लग गई। हादसे के समय मैं सो रहा था। बस पूरी तरह भरी हुई थी। सभी सीटें भरी हुई थीं। दुर्घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई।"
 

डीएम बोले- सीएम योगी ने दो लाख की आर्थिक मदद देने का दिया आदेश
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, "यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन-127 पर एक भीषण दुर्घटना हुई। गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें आग लग गई, जिसके चलते 25 लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और हमें बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जाए और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये प्रति परिवार की मदद दी जाए।"
 


 

कम दृश्यता के कारण हुआ हादसा
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, "यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 पर एक दुर्घटना हुई। कम दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ। 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसके परिणामस्वरूप सभी वाहनों में आग लग गई। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है और अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed