{"_id":"68c5ca46cb2725e5d10593cd","slug":"fraud-of-lakhs-in-the-name-of-investment-in-online-trading-mathura-news-c-29-1-mtr1022-454523-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
विज्ञापन

विज्ञापन
मथुरा। ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोहों से सावधान रहें। मथुरा में दो अलग-अलग मामलों में ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 9.20 लाख रुपये और 5.65 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराई हैं।
महेंद्र नगर, रिफाइनरी, मथुरा के रहने वाले हरिओम सिंह पटेल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप मोमेंटम क्लब-290 से जुड़े हुए थे। अगस्त में ग्रुप की एडमिन वंशिका शर्मा और सौरभ मिश्रा ने खुद को प्रोफेसर बताकर उनके साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने करीब 9.20 लाख रुपये जमा करा दिए। उनके खाते में धनराशि 21 लाख रुपये की दिखाई। कहा कि यह मुनाफा हुआ है। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालनी चाही तो धमकाया। बड़ी रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने कहा कि बिजनेस में नफा नुकसान होता रहता है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट लिखाई।
दूसरे मामले में अयोध्यापुरम, औरंगाबाद के रामवीर सिंह को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर जुलाई में पंकज भारद्वाज नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन पर क्लिक करने पर वह एक व्हाट्स ग्रुप से जुड़ गए। उन्हें चेन सिस्टम में काम करने और 100 लोगों को जोड़ने को कहा गया। इसके बाद उनका खाता खुलवाकर 50 हजार रुपये जमा करवाए। एक सप्ताह में धनराशि दोगुनी हो गई। इस पर उन्होंने पचास हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उक्त ग्रुपके लोगों ने एक बार दो लाख रुपये, एक बार 3.15 लाख रुपये और तीसरी बार 50 हजार रुपये जमा करवाए। जब उन्होंने पैसा निकालने का दबाव बनाया तो 8 लाख रुपये का लोन दिलवाने का नाटक किया। उन्होंने सेबी में पता किया तो वहां से जानकारी मिली कि इस तरह की कोई कंपनी नहीं है। इस मामले भी साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी क्राइम अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच कराई जा रही है।

Trending Videos
महेंद्र नगर, रिफाइनरी, मथुरा के रहने वाले हरिओम सिंह पटेल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप मोमेंटम क्लब-290 से जुड़े हुए थे। अगस्त में ग्रुप की एडमिन वंशिका शर्मा और सौरभ मिश्रा ने खुद को प्रोफेसर बताकर उनके साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने करीब 9.20 लाख रुपये जमा करा दिए। उनके खाते में धनराशि 21 लाख रुपये की दिखाई। कहा कि यह मुनाफा हुआ है। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालनी चाही तो धमकाया। बड़ी रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने कहा कि बिजनेस में नफा नुकसान होता रहता है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट लिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में अयोध्यापुरम, औरंगाबाद के रामवीर सिंह को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर जुलाई में पंकज भारद्वाज नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन पर क्लिक करने पर वह एक व्हाट्स ग्रुप से जुड़ गए। उन्हें चेन सिस्टम में काम करने और 100 लोगों को जोड़ने को कहा गया। इसके बाद उनका खाता खुलवाकर 50 हजार रुपये जमा करवाए। एक सप्ताह में धनराशि दोगुनी हो गई। इस पर उन्होंने पचास हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उक्त ग्रुपके लोगों ने एक बार दो लाख रुपये, एक बार 3.15 लाख रुपये और तीसरी बार 50 हजार रुपये जमा करवाए। जब उन्होंने पैसा निकालने का दबाव बनाया तो 8 लाख रुपये का लोन दिलवाने का नाटक किया। उन्होंने सेबी में पता किया तो वहां से जानकारी मिली कि इस तरह की कोई कंपनी नहीं है। इस मामले भी साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी क्राइम अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच कराई जा रही है।