{"_id":"681a47c7607fd174180e99dc","slug":"karnataka-sampark-kranti-escapes-accident-20-kg-stone-placed-on-the-track-hit-it-2025-05-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कर्नाटक संपर्क क्रांति...ट्रैक पर रखा 20 किलो का पत्थर टकराया, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कर्नाटक संपर्क क्रांति...ट्रैक पर रखा 20 किलो का पत्थर टकराया, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 07 May 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार
रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखे होने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। सूचना पर रेलवे विभाग में खलबली मच गई। माैके पर पहुंची टीम ने ट्रैक पर से पत्थर हटाया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रेन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में दिल्ली-आगरा रेलवे खंड पर होडल अनाज मंडी के समीप बंद पड़े गेट नंबर 555 पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिया गया। कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर पत्थर ट्रैक के बीच में हो गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना पर आरपीएफ कोसीकलां व जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। वहीं, रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने पत्थर को ट्रैक से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होडल जीआरपी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि रेलवे के लोक निर्माण विभाग के जेई रवि कुमार ने दी शिकायत में बताया कि रविवार की सुबह 9:15 पर दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से आ रही लाइन पर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे विभाग की इंजीनियरिंग टीम को सूचना दी कि ट्रैक के 1454 किलोमीटर पर लगभग 15 से 20 किलोग्राम का पत्थर पड़ा हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
होडल जीआरपी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि रेलवे के लोक निर्माण विभाग के जेई रवि कुमार ने दी शिकायत में बताया कि रविवार की सुबह 9:15 पर दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से आ रही लाइन पर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे विभाग की इंजीनियरिंग टीम को सूचना दी कि ट्रैक के 1454 किलोमीटर पर लगभग 15 से 20 किलोग्राम का पत्थर पड़ा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक पर पड़े पत्थर को हटाया। शिकायत में बताया कि 1455/21/19 पर गेट नंबर 555 को एक वर्ष पहले बंद कर रेलवे ट्रैक पर लोहे की जाली लगाई गई थी। यहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की जान को खतरे में डालने के लिए पत्थर लगाया गया। जीआरपी ने रेलवे के जेई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे के एक्ट की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया है।
डीएसपी जीआरपी फरीदाबाद राजेश कुमार चेची ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में रेलवे का गेट एक वर्ष से अधिक समय बंद होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाइक निकालने के लिए रेलवे ट्रैक पर लगाया पत्थर वहीं छोड़ दिया गया होगा। कुछ लोग दूर से बाइक लेकर आते दिखाई दिए लेकिन पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के अलावा अलग-अलग नजरिए से जांच के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसपी जीआरपी फरीदाबाद राजेश कुमार चेची ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में रेलवे का गेट एक वर्ष से अधिक समय बंद होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाइक निकालने के लिए रेलवे ट्रैक पर लगाया पत्थर वहीं छोड़ दिया गया होगा। कुछ लोग दूर से बाइक लेकर आते दिखाई दिए लेकिन पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के अलावा अलग-अलग नजरिए से जांच के निर्देश दिए गए हैं।