{"_id":"681cf658400b5293c40db102","slug":"security-increased-at-shri-krishna-janmabhoomi-and-refinery-after-india-pakistan-tension-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और रिफाइनरी की बढ़ाई गई सुरक्षा...लोगों से सतर्क रहने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pakistan Tension: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और रिफाइनरी की बढ़ाई गई सुरक्षा...लोगों से सतर्क रहने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 08 May 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लोगों से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं हमले के बाद जम्मू में रहने वाले अपनों की सलामती को लेकर लोग फिक्रमंद हैं। वह फोन कर उनका हालचाल ले रहे हैं।

मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान से तनाव के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि व रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा डीएम ने सभी लोगों से सतर्क और संयम बरतने की अपील की है।
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा प्रबंधों को पूरी सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और लोगों से आसपास के क्षेत्रों में हर गतिविधि पर नजर रखने और सायरन की आवाज सुनने की अपील की है। खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और रिफाइनरी में पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा प्रबंधों को पूरी सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और लोगों से आसपास के क्षेत्रों में हर गतिविधि पर नजर रखने और सायरन की आवाज सुनने की अपील की है। खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और रिफाइनरी में पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान के जम्मू में हमले से लोगों में चिंता
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। बृहस्पतिवार शाम को जम्मू में पाकिस्तान की ओर से हमले की खबर सामने आते ही लोगों को अपनों की चिंता सताने लगी। वह मोबाइल पर पल-पल की जानकारी लेते रहे। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार शाम को जम्मू समेत अन्य क्षेत्रों में हमले किए। इन हमलों की सूचना मिलते ही लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं। लोग पल-पल की अपडेट के लिए टीवी पर नजर बनाए रहे।
जैसे ही जम्मू व पाकिस्तान सीमा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में हमले की खबर फ्लैश हुई तो लोग टीवी के सामने ही टिक गए। बाजारों में भी दुकानों पर टीवी के सामने ही ग्राहक और दुकानदार जानकारी लेते नजर आए। जिन लोगों के अपने जम्मू या आसपास के क्षेत्र में हैं, वह फोन कर उनकी सलामती की जानकारी लेते रहे।
हर कोई यह जानने के लिए बेताब नजर आया कि आखिर पाकिस्तान के हमले में जम्मू में क्या नुकसान हुआ है और भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में क्या निर्णय लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यही घटना छाई रही।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। बृहस्पतिवार शाम को जम्मू में पाकिस्तान की ओर से हमले की खबर सामने आते ही लोगों को अपनों की चिंता सताने लगी। वह मोबाइल पर पल-पल की जानकारी लेते रहे। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार शाम को जम्मू समेत अन्य क्षेत्रों में हमले किए। इन हमलों की सूचना मिलते ही लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं। लोग पल-पल की अपडेट के लिए टीवी पर नजर बनाए रहे।
जैसे ही जम्मू व पाकिस्तान सीमा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में हमले की खबर फ्लैश हुई तो लोग टीवी के सामने ही टिक गए। बाजारों में भी दुकानों पर टीवी के सामने ही ग्राहक और दुकानदार जानकारी लेते नजर आए। जिन लोगों के अपने जम्मू या आसपास के क्षेत्र में हैं, वह फोन कर उनकी सलामती की जानकारी लेते रहे।
हर कोई यह जानने के लिए बेताब नजर आया कि आखिर पाकिस्तान के हमले में जम्मू में क्या नुकसान हुआ है और भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में क्या निर्णय लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यही घटना छाई रही।