{"_id":"681d0446f772820d0a09f5a0","slug":"alert-due-to-attack-in-jammu-vigilance-increased-everywhere-mathura-news-c-369-1-sagr1038-129276-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: जम्मू में हमले से मथुरा में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा...लोगों से सतर्क रहने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pakistan Tension: जम्मू में हमले से मथुरा में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा...लोगों से सतर्क रहने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लोगों से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं हमले के बाद जम्मू में रहने वाले अपनों की सलामती को लेकर लोग फिक्रमंद हैं। वह फोन कर उनका हालचाल ले रहे हैं।

मथुरा। जम्मू में हमले के बाद होली गेट पर एक दुकान में टीवी देखते लोग।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में बृहस्पतिवार शाम को पाकिस्तान ने जम्मू समेत अन्य क्षेत्रों में हमले किए। इन हमलों की सूचना मिलते ही सभी अलर्ट हो गए। शहर भर में चौकसी बढ़ा दी गई। लोग पल-पल की खबर टीवी पर देखते रहे।
जैसे ही जम्मू व पाकिस्तान सीमा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में हमले की खबर फ्लैश हुई तो लोग टीवी के सामने ही टिक गए। बाजारों में भी दुकानों पर टीवी के सामने ही ग्राहक और दुकानदार जानकारी लेते नजर आए। जिन लोगों के अपने जम्मू या आसपास के क्षेत्र में हैं, वह फोन कर उनकी सलामती की जानकारी लेते रहे।
हर कोई यह जानने के लिए बेताब नजर आया कि आखिर पाकिस्तान के हमले में जम्मू में क्या नुकसान हुआ है और भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में क्या निर्णय लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यही घटना छाई रही।

Trending Videos
जैसे ही जम्मू व पाकिस्तान सीमा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में हमले की खबर फ्लैश हुई तो लोग टीवी के सामने ही टिक गए। बाजारों में भी दुकानों पर टीवी के सामने ही ग्राहक और दुकानदार जानकारी लेते नजर आए। जिन लोगों के अपने जम्मू या आसपास के क्षेत्र में हैं, वह फोन कर उनकी सलामती की जानकारी लेते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर कोई यह जानने के लिए बेताब नजर आया कि आखिर पाकिस्तान के हमले में जम्मू में क्या नुकसान हुआ है और भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में क्या निर्णय लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यही घटना छाई रही।