{"_id":"681b0477c888d4b9730f3f9a","slug":"operation-sindoor-india-s-air-strike-on-pakistan-sweets-distributed-in-vrindavan-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, वृंदावन में बांटी गईं मिठाई; जानें क्या बोले व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, वृंदावन में बांटी गईं मिठाई; जानें क्या बोले व्यापारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 07 May 2025 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना के पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद वृंदावन के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने मिठाई भी बांटी। इसके साथ ही यहां आतिशबाजी की गई।

वृंदावन में बांटी गईं मिठाई
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
वृंदावन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पहलगाम की घटना के 15 दिन बाद भारत सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नगर की अनाज मंडी में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भारतीय सेना को सलाम करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
इस मौके पर पदाधिकारीयों के द्वारा आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल और चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि आज हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उनका खात्मा किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। आज हर देशवासी अपनी भारतीय सेना पर गर्व महसूस कर रहा है। हर देशवासी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेवा के साथ खड़ा है। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण दीक्षित, आनंद गुप्ता, भीमसेन अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, बालकिशन वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण सैनी, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मौके पर पदाधिकारीयों के द्वारा आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल और चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि आज हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उनका खात्मा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। आज हर देशवासी अपनी भारतीय सेना पर गर्व महसूस कर रहा है। हर देशवासी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेवा के साथ खड़ा है। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण दीक्षित, आनंद गुप्ता, भीमसेन अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, बालकिशन वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण सैनी, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।