{"_id":"6936b4a867838e64ca0e9709","slug":"police-arrested-four-accused-in-shopkeeper-murder-case-in-barsana-in-mathura-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मां और बहन पर करता था अभद्र टिप्पणी...दुकानदार को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मां और बहन पर करता था अभद्र टिप्पणी...दुकानदार को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, चार आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:51 PM IST
सार
मथुरा के बरसाना में चार दिसंबर को हुई दुकानदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। दुकानदार को पीट-पीटकर माैत के घाट उतारा गया था। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बरसाना में चार दिन पूर्व हुई दुकानदार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दबोच लिया है। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि दुकानदार महादेव उसकी मां व बहन को लेकर अभद्र टिप्पणी किया करता था। इससे आहत होकर उसने अपने दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया।
थाना बरसाना क्षेत्र के गांव डाहरौली में 4 दिसंबर को दुकानदार महादेव की हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किए। सबूतों और सर्विलांस की मदद से घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया गया डंडा और पत्थर के अलावा दुकान की चाबी व मोबाइल आदि बरामद किए है।
अभियुक्त सोनू के मुताबिक गुलशन के पिता ने महादेव से कुछ समय पहले भैंस खरीदने के लिए 40 हजार रुपये उधार लिए थे। कुछ दुकान के रुपये गुलशन पर भी उधार थे। गुलशन जब भी दुकान पर जाता तभी महादेव उससे पैसों की मांग करता था। उधारी के कर्ज तले दबा गुलशन मजदूरी के पैसे मिलने की बात कहता। इस पर दुकानदार महादेव गुलशन की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करता। इन बातों को कई बार नजरअंदाज किया। एक बार तो महादेव ने उसकी बहन को लेकर भी टिप्पणी की। यह बात गुलशन को ठीक न लगी, वह अपने परिवार की बेज्जती महसूस करने लगा।
घटना की शाम को भी गुलशन दुकान पर गया। महादेव ने उससे अभद्रता की। इस दौरान महादेव शराब के नशे में था। तभी गुलशन ने फोन कर यह बात अपने दोस्तों को बताई। दुकानदार के घर जाने के दौरान उसे ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। महादेव दुकान बंद कर घर के लिए जाने लगा। रास्ते में गुलशन के दिखाई देते ही उसे गालियां दी। तभी वहां पहले से तैयार बैठे सोनू, मोहित और सचिन ने उसको डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गुलशन ने भी उस पर जब तक वार किए, जब तक महादेव की मौत न हो गई। मृतक के पास मिले 4500 रुपये आपस में बांट लिए और शव को ठिकाने लगा दिया।
Trending Videos
थाना बरसाना क्षेत्र के गांव डाहरौली में 4 दिसंबर को दुकानदार महादेव की हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किए। सबूतों और सर्विलांस की मदद से घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया गया डंडा और पत्थर के अलावा दुकान की चाबी व मोबाइल आदि बरामद किए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियुक्त सोनू के मुताबिक गुलशन के पिता ने महादेव से कुछ समय पहले भैंस खरीदने के लिए 40 हजार रुपये उधार लिए थे। कुछ दुकान के रुपये गुलशन पर भी उधार थे। गुलशन जब भी दुकान पर जाता तभी महादेव उससे पैसों की मांग करता था। उधारी के कर्ज तले दबा गुलशन मजदूरी के पैसे मिलने की बात कहता। इस पर दुकानदार महादेव गुलशन की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करता। इन बातों को कई बार नजरअंदाज किया। एक बार तो महादेव ने उसकी बहन को लेकर भी टिप्पणी की। यह बात गुलशन को ठीक न लगी, वह अपने परिवार की बेज्जती महसूस करने लगा।
घटना की शाम को भी गुलशन दुकान पर गया। महादेव ने उससे अभद्रता की। इस दौरान महादेव शराब के नशे में था। तभी गुलशन ने फोन कर यह बात अपने दोस्तों को बताई। दुकानदार के घर जाने के दौरान उसे ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। महादेव दुकान बंद कर घर के लिए जाने लगा। रास्ते में गुलशन के दिखाई देते ही उसे गालियां दी। तभी वहां पहले से तैयार बैठे सोनू, मोहित और सचिन ने उसको डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गुलशन ने भी उस पर जब तक वार किए, जब तक महादेव की मौत न हो गई। मृतक के पास मिले 4500 रुपये आपस में बांट लिए और शव को ठिकाने लगा दिया।