{"_id":"6936a3d44ae2b7d2b102d6b9","slug":"silver-heist-in-broad-daylight-one-robber-caught-by-public-two-flee-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में दिनदहाड़े चांदी लूट...कर्मचारी से बदमाशों ने लूटा बैग, एक शातिर को भीड़ ने दबोच लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में दिनदहाड़े चांदी लूट...कर्मचारी से बदमाशों ने लूटा बैग, एक शातिर को भीड़ ने दबोच लिया
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:39 PM IST
सार
आगरा से मथुरा ला रहे व्यापारी के कर्मचारी से चांदी लूट ली गई। भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
थाना रिफाइनरी मथुरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एक चांदी व्यापारी के कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के तहत 9 नंबर फ्लाईओवर के ऊपर दिन दहाड़े लूट लिया गया। बदमाशों ने चांदी से भरे बैग छीन लिया और भागने लगे। हालांकि, जनता की तत्परता से एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि दो अन्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और भागे हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के व्यापारी मनोज का कर्मचारी जितेन चांदी लेकर आगरा से मथुरा आ रहा था। दोपहर के समय जैसे ही वह रिफाइनरी थाना के अंतर्गत 9 नंबर पुल के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया।
कर्मचारी को रोककर बदमाशों ने चांदी का बैग छीन लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़ित कर्मचारी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान एक बदमाश पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से पकड़े गए बदमाश को अपनी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के व्यापारी मनोज का कर्मचारी जितेन चांदी लेकर आगरा से मथुरा आ रहा था। दोपहर के समय जैसे ही वह रिफाइनरी थाना के अंतर्गत 9 नंबर पुल के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारी को रोककर बदमाशों ने चांदी का बैग छीन लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़ित कर्मचारी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान एक बदमाश पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से पकड़े गए बदमाश को अपनी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।