सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Preparations for construction of Sri Banke Bihari temple corridor at Vrindavan in Mathura in full swing

UP: श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर...निर्माण की तैयारी तेज, जानें कितने परिवार होंगे प्रभावित; जमीन चिह्नित

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 11 Jun 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर 5.5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है। जमीन का भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है। इसकी जद में 275 परिवारों के घर व दुकान आ रही हैं।

Preparations for construction of Sri Banke Bihari temple corridor at Vrindavan in Mathura in full swing
बांकेबिहारी मंदिर। - फोटो : mathura

विस्तार
Follow Us

मथुरा में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की जद में आने वाले परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी तेज कर हो गई है। जिला प्रशासन ने 275 प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए रुक्मिणी विहार और सुनरख बांगर में जमीन चिह्नित की है। एमवीडीए द्वारा यहां 350 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके बाद प्रभावित परिवारों को आवंटित किए जाएंगे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सेवायतों के विरोध के बीच श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की तैयारी तेज हो चली है। 5.5 एकड़ भूमि पर कॉरिडोर निर्माण प्रस्तावित है। जमीन का भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है। इसकी जद में 275 परिवारों के घर व दुकान आ रही हैं। जिला प्रशासन ने इन परिवारों को विस्थापित करने की योजना भी तैयार कर ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरिडोर से प्रभावित भू स्वामियों को रुक्मिणी विहार या फिर सुनरख में बसने का विकल्प दिया जाएगा। इन दोनों ही स्थानों पर जमीन का चयन कर लिया गया है। चयनित क्षेत्र में आवासीय योजना के रूप में फ्लैट बनाए जाएंगे। यह कार्य मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिहारीजी काॅरिडोर के लिए चिह्नित जमीन अधिग्रहण से 275 भवन स्वामी प्रभावित हो रहे है,  जिसमें 200 दुकानें भी शामिल हैं। इन सभी दुकानदारों को काॅरिडोर में दुकान भी आवंटित की जाएंगी। साथ ही सभी प्रभावित लोगों को जमीन और भवन के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। 

 

साथ ही प्रभावित होने वाले परिवारों को एक ही क्षेत्र में बसने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए आवासीय योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। एमवीडीए उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि रुक्मिणी विहार आवासीय योजना में चार बड़े प्लाॅट इसके लिए चयनित किए गए हैं। यहां वन और टू बीएचके 325-350 फ्लैट तैयार करने की योजना है। 

 

इसके अलावा और आवश्यकता होने पर सुनरख बांगर में भी करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन चयनित की गई है। उन्होंने बताया कि रुक्मिणी विहार में 3924.91 स्क्वायर मीटर, 2844 स्क्वायर मीटर, 1800 स्क्वायर मीटर तथा 1504 स्क्वायर मीटर के प्लाॅट इस योजना के लिए चयनित किए गए हैं। इसमें 325 से 350 फ्लैट तैयार होंगे। 

ग्रुप हाउसिंग में यह सभी फ्लैट टू बीएचके होंगे। आवश्यकता पड़ने पर आसपास के क्षेत्र में जमीन चिह्नित कर फ्लैट की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि योजना का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। रुक्मिणी विहार योजना में घर बनाना प्राथमिकता रहेगी।

ये भी पढे़-तस्वीरें: हादसा ऐसा...बीच में से टूट गया ट्रैक्टर, कार के उड़े परखच्चे; बस की रफ्तार के आगे कुछ भी न टिका

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed