{"_id":"686a1e272f982ba7ba0c7f4a","slug":"controversy-over-scheduled-caste-grooms-marriage-2025-07-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: अनुसूचित जाति के दूल्हों की घुड़चढ़ी पर विवाद...डीजे बजाने से रोका, मारपीट में दो लोग हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: अनुसूचित जाति के दूल्हों की घुड़चढ़ी पर विवाद...डीजे बजाने से रोका, मारपीट में दो लोग हुए घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 06 Jul 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
घुड़चढ़ी जब समाप्त होने को थी, तभी दबंगों ने डीजे बजाने का विरोध करना शुरू कर दिया। डीजे ना बजाने को कहा। इस पर बात बढ़ गई। मारपीट कर दी।

घटना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के गांव डेहरूआ में शनिवार की देर शाम निकासी के दौरान डीजे पर चल रहे गाने को लेकर अनुसूचित जाति के दूल्हे को गांव के ही ठाकुर जाति के युवकों ने घोड़ी से नीचे उतार लिया। विरोध करने पर दूल्हे और परिजन की जमका पिटाई भी कर दी। आरोप है कि एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने पथराव और फायरिंग की है। पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है।
गांव डहेरूआ निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके चचेरे भाई राम और सौरभ की बरात बलदेव के गांव धनोटा जा रही थी। गांव में निकासी के दौरान दोनों भाई घोड़ी पर बैठकर पूर्वजों के थान (देव स्थान) पर पूजा करने जा रहे थे। रास्ते में यशपाल, आनंद और लोकेश खड़े हुए थे। डीजे पर चल रहे गाने को लेकर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया।
विरोध किया तो उनके चचेरे भाई राम को घोड़ी से नीचे उतारा और उसकी पिटाई कर दी। हमलावर दूल्हे के गले में पड़ी सोने की जंजीर भी तोड़कर ले गए। थोड़ी देर बाद एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ हमलावर फिर से आए और हमला कर दिया। पथराव में गौतम, सलोनी तथा देवेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने देवेंद्र सिंह की तहरीर पर यशपाल, आनंद और लोकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव डहेरूआ निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके चचेरे भाई राम और सौरभ की बरात बलदेव के गांव धनोटा जा रही थी। गांव में निकासी के दौरान दोनों भाई घोड़ी पर बैठकर पूर्वजों के थान (देव स्थान) पर पूजा करने जा रहे थे। रास्ते में यशपाल, आनंद और लोकेश खड़े हुए थे। डीजे पर चल रहे गाने को लेकर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध किया तो उनके चचेरे भाई राम को घोड़ी से नीचे उतारा और उसकी पिटाई कर दी। हमलावर दूल्हे के गले में पड़ी सोने की जंजीर भी तोड़कर ले गए। थोड़ी देर बाद एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ हमलावर फिर से आए और हमला कर दिया। पथराव में गौतम, सलोनी तथा देवेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने देवेंद्र सिंह की तहरीर पर यशपाल, आनंद और लोकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तू देखिए री ठाठ... गाने को लेकर हुआ विवाद
अनुसूचित जाति पर बने गाने तू देखिए री ठाठ... गाने को लेकर विवाद हुआ था। देवेंद्र सिंह ने बताया कि डीजे पर गाना बज रहा था। तीनों आरोपियों ने गाने को बंद करने और धीमी आवाज में दूसरा गाना बजाकर निकलने के लिए बोला। परिजन ने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने हमला कर दिया। तीनों ने डीजे बंद करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया।
छावनी में तब्दील हुआ गांव
अनुसूचित जाति के दूल्हों और परिजन के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए हैं।
अनुसूचित जाति पर बने गाने तू देखिए री ठाठ... गाने को लेकर विवाद हुआ था। देवेंद्र सिंह ने बताया कि डीजे पर गाना बज रहा था। तीनों आरोपियों ने गाने को बंद करने और धीमी आवाज में दूसरा गाना बजाकर निकलने के लिए बोला। परिजन ने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने हमला कर दिया। तीनों ने डीजे बंद करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया।
छावनी में तब्दील हुआ गांव
अनुसूचित जाति के दूल्हों और परिजन के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए हैं।
समझौता करने आरोपियों के घर की महिलाएं पहुंचीं पीड़ित के घर
रविवार को आरोपियों के घर की महिलाएं पीड़ित के घर पहुंचीं। उन्होंने समझौते का प्रस्ताव रखा और भविष्य में इस तरह का विवाद न होने की जिम्मेदारी ली। दूल्हों के चचेरे भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के कारण आरोपी समझौता कर मामले को रफा दफा करना चाहते हैं।
दो साल पहले भी दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा था
डहेरूआ में अनुसूचित जाति के दूल्हे की निकासी के दौरान मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी निकासी के दौरान घोड़ी से उतारकर दूल्हे के साथ मारपीट की गई थी। उस वक्त आरोपियों ने समझौता कर लिया और मामला रफा दफा हो गया था। गांव डहेरूआ निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले गांव के ही अनुसूचित जाति के छोटू नामक युवक की निकासी हो रही थी। उस समय भी ठाकुर समाज के लोगों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा और पिटाई की, लेकिन इस मामले में समझौता हो गया था। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के दूल्हों और परिजन से पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है।
रविवार को आरोपियों के घर की महिलाएं पीड़ित के घर पहुंचीं। उन्होंने समझौते का प्रस्ताव रखा और भविष्य में इस तरह का विवाद न होने की जिम्मेदारी ली। दूल्हों के चचेरे भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के कारण आरोपी समझौता कर मामले को रफा दफा करना चाहते हैं।
दो साल पहले भी दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा था
डहेरूआ में अनुसूचित जाति के दूल्हे की निकासी के दौरान मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी निकासी के दौरान घोड़ी से उतारकर दूल्हे के साथ मारपीट की गई थी। उस वक्त आरोपियों ने समझौता कर लिया और मामला रफा दफा हो गया था। गांव डहेरूआ निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले गांव के ही अनुसूचित जाति के छोटू नामक युवक की निकासी हो रही थी। उस समय भी ठाकुर समाज के लोगों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा और पिटाई की, लेकिन इस मामले में समझौता हो गया था। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के दूल्हों और परिजन से पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है।