{"_id":"686cbff9a931b9e373093382","slug":"mudia-mela-mathura-monitoring-will-be-done-not-only-from-land-but-also-from-water-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुड़िया मेला मथुरा: थल से नहीं जल से भी होगी निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का फुलप्रूफ प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुड़िया मेला मथुरा: थल से नहीं जल से भी होगी निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का फुलप्रूफ प्लान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में मुड़िया मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। थल से नहीं जल से भी पुलिस निगरानी करेगी।

मुड़िया मेला मथुरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुड़िया पूर्णिमा मेला मैं आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस उन्हें जमीन के साथ पानी में भी सुरक्षा प्रदान कर रही है। मुड़िया मेल नोडल प्रभारी एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने मंगलवार के तड़के 4 बजे मोटर वोट में बैठकर फ्लड टीम के साथ रिवर पेट्रोलिंग बोट से मानसी गंगा, राधाकुंड और कुसुम सरोवर में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
विज्ञापन

Trending Videos
नोडल प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार के निर्देश पर राधाकुंड, कुसुम सरोवर तथा मानसी गंगा में फ्लड पुलिस बल की टीम निरंतर रिवर पेट्रोलिंग की जा रही है l यद्यपि मेला की अवधि में सुरक्षा की दृष्टिकोण से समस्त सरोवर की बैरिकेडिंग की गई है फिर भी बैरिकेटिंग को पार करके कोई गहरी सरोवर में स्नान हेतु न उतर जाए, इसके लिए प्रशिक्षित डायवर्स की टोटल नौ टीम लगाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी सरोवर में गहरे पानी में स्नान हेतु लगातार रोक रही है तथा सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि स्नान केवल प्रशासन द्वारा लगाए गए पवित्र मानसी गंगा के फुब्बारे के जल में ही स्नान करें l इस दौरान सुरेश चंद्र रावत, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह तथा थाना थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी निरीक्षण में साथ रहे।