{"_id":"681adf4c5506c87a0202e04f","slug":"rapid-encounter-in-mathura-policearrested-two-criminals-looted-goods-recovered-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुरा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: पुलिस ने बदमाशों का किया ये ऐसा हश्र...दो शातिर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: पुलिस ने बदमाशों का किया ये ऐसा हश्र...दो शातिर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 07 May 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन में महिलाओं से लूटपाट करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गोवर्धन पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान एक शातिर को दबोचा है।

मथुरा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
वृंदावन थाना क्षेत्र में श्रद्धालु महिलाओं से पर्स छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक कुख्यात बदमाश को एसओजी टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से लूटा गया एप्पल आईफोन-13, 4600 रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त हीरो एक्सट्रीम बाइक बरामद की गई है।
गिरफ्तार बदमाश का नाम गणेश उर्फ अनेश पुत्र सतीश निवासी सौंसा, शाहपुर थाना मगोर्रा, मथुरा है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। उसे उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। सीओ संदीप कुमार ने बताया कि बदमाश गणेश उर्फ अनेश मोटरसाइकिल पर अकेले सवार होकर ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं का पीछा करता था और मौका देखकर पर्स लूटकर फरार हो जाता था। 5 मई को उसने बुर्जा रोड, वृन्दावन में एक श्रद्धालु महिला का पर्स लूटा था, जिसकी रिपोर्ट थाना वृन्दावन में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
Trending Videos
गिरफ्तार बदमाश का नाम गणेश उर्फ अनेश पुत्र सतीश निवासी सौंसा, शाहपुर थाना मगोर्रा, मथुरा है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। उसे उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। सीओ संदीप कुमार ने बताया कि बदमाश गणेश उर्फ अनेश मोटरसाइकिल पर अकेले सवार होकर ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं का पीछा करता था और मौका देखकर पर्स लूटकर फरार हो जाता था। 5 मई को उसने बुर्जा रोड, वृन्दावन में एक श्रद्धालु महिला का पर्स लूटा था, जिसकी रिपोर्ट थाना वृन्दावन में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गणेश उर्फ अनेश के खिलाफ मथुरा जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या, अवैध हथियार और चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
गणेश उर्फ अनेश के खिलाफ मथुरा जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या, अवैध हथियार और चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
गोवर्धन में भी हुई मुठभेड़
एसओजी टीम व थाना पुलिस की कार्रवाई में गोवर्धन में श्रद्धालु महिला से पर्स लूटने की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश मोहन उर्फ मोहित निवासी ड़ीग राजस्थान को नीमगांव चौराहा ड़ीग रोड से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। इस दौरान बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया फोन, 2200 रुपये, पर्स, एक तमंचा, कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
एसओजी टीम व थाना पुलिस की कार्रवाई में गोवर्धन में श्रद्धालु महिला से पर्स लूटने की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश मोहन उर्फ मोहित निवासी ड़ीग राजस्थान को नीमगांव चौराहा ड़ीग रोड से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। इस दौरान बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया फोन, 2200 रुपये, पर्स, एक तमंचा, कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।