{"_id":"6918d49545aa65e84a0a55a3","slug":"sanatan-ekta-padyatra-in-radha-govind-temple-devotees-dance-to-the-hymns-of-b-praak-and-jubin-nautiyal-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"सनातन एकता पदयात्रा: भक्तिमय हुआ राधगोविंद मंदिर परिसर, बी प्राक और जुबिन नौटियाल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनातन एकता पदयात्रा: भक्तिमय हुआ राधगोविंद मंदिर परिसर, बी प्राक और जुबिन नौटियाल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 16 Nov 2025 12:59 AM IST
सार
मंच पर सुप्रसिद्ध गायक बी प्राक और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उनके कर्णप्रिय भजनों पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।
विज्ञापन
धीरेन्द्र शास्त्री के साथ सुप्रसिद्ध गायक बी प्राक, जुबिन नौटियाल व इंद्रेश महाराज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सनातन एकता पदयात्रा पदयात्रा के जैंत पहुंचने के बाद जैंत स्थित राधगोविंद मंदिर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। मंच पर सुप्रसिद्ध गायक बी प्राक और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उनके कर्णप्रिय भजनों पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।
Trending Videos
जुबिन नौटियाल ने विशेष रूप से भगवान राम को समर्पित गीत राम आएंगे गाकर समां बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान, जाने-माने संत इंद्रेश महाराज ने भी अपनी वाणी से भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद दिया। उन्होंने गाया एसो चटक मटक सो धाम तीनों लोक में नाही। इस भक्तिमय आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और संगीत की इस पावन गंगा में डुबकी लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन