Sanatan Ekta Padyatra Live: रामभद्राचार्य बोले- दिल्ली से कश्मीर तक निकाली जाएगी यात्रा, एमपी के CM भी पहुंचे
Sanatan Hindu Ekta Padyatra Live Updates: सनातन एकता पदयात्रा मथुरा में अपने अंतिम पड़ाव की ओर रवाना हो चुकी है। पदयात्रा का वृंदावन पहुंचने पर रविवार को समापन होगा। इस दाैरान मथुरा में रूट डायवर्जन भी किया गया है। छटीकरा मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
लाइव अपडेट
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की दस दिवसीय सनातन पद यात्रा के अंतिम पड़ाव पर बागेश्वर सरकार ने संत महंत, और धर्माचार्यों की मौजूदगी में लाखों पदयात्रियों को सनातन की रक्षा के पंच प्रण का संकल्प दिलाया। यात्रा का समापन ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शनों के साथ हुआ। दरअसल, सात नवंबर को दिल्ली के कात्यानी मंदिर से शुरू हुई सनातन पद यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव स्थल पर पहुंची। दस दिवसीय इस यात्रा में करीब एक लाख से अधिक पदयात्रियों ने बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की।
संतों ने दिया पुनर्जागरण का संदेश
रविवार की सुबह वृन्दावन से नौ किलोमीटर दूर से शुरू पद यात्रा ने जैसे ही वृन्दावन मोड़ पर पहुंचना शुरू किया। पूरा क्षेत्र जय श्री राम और बांके बिहारी लाल की जय जय कार से गूंज उठा। फूलों की बारिश कर पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर अभेद सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। वृन्दावन मोड़ पर चारधाम मंदिर मैदान में आयोजित धर्मसभा में देश भर से जुटे संत महंतो और धर्माचार्यों ने अपने उद्गार व्यक्त किए। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि यह हिंदुओं के पुनर्जागरण की यात्रा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। महाराज जी ने कहा है जल्द ही धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा दिल्ली से कश्मीर की सनातन यात्रा शुरू की जाएगी ताकि कश्मीर में शांति और सौहार्द कायम हो सके।
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने समस्त पदयात्रियों और बृजवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह शक्ति की नगरी से भक्ति की नगरी की यात्रा थी। जिसमें सभी ने अपनी श्रद्धा और समर्पण से पूर्ण किया, लेकिन इसका उद्देश्य पूरा हुआ या नहीं यह देखना होगा। उन्होंने मौजूद लाखों लोगों को पंच प्रण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी संकल्प लें कि सभी हिन्दू जुड़े और जोड़ने का कार्य करेंगे। इसके अलावा हर गांव में सनातन यात्रा, हर घर धर्म ध्वजा लहराने, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने का प्रण लेना होगा।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जल्द ही कश्मीर की यात्रा करेंगे। उन्होंने पदयात्रा के विरोध के सवाल पर कहा कि सब विरोध धराशायी हो गए। उन्होंने कहा कि हमने सिंह पाले हैं, मेरा चेला सिंह है, सियारों से नहीं डरते। बिहार के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि उचित दंड मिला है।
#WATCH | Vrindavam, Uttar Pradesh | Spiritual Leader Jagadguru Rambhadracharya says, "It felt very nice to be here. We will soon organise a yatra in Kashmir..."
On the Bihar election results, he says, "... They (Mahagathbandhan) have been punished appropriately." https://t.co/2gdtpHT3vr pic.twitter.com/g9vvQN3qj5
#WATCH | Vrindavam, Uttar Pradesh | Spiritual Leader Jagadguru Rambhadracharya says, "It felt very nice to be here. We will soon organise a yatra in Kashmir..."
— ANI (@ANI) November 16, 2025
On the Bihar election results, he says, "... They (Mahagathbandhan) have been punished appropriately." https://t.co/2gdtpHT3vr pic.twitter.com/g9vvQN3qj5
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए सितारों से लेकर राजनेताओं और संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। रविवार को पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने पदयात्रा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ ही भोजन किया। उनके आगमन से पूर्व ही मध्य प्रदेश पुलिस ने वृंदावन में डेरा जमा लिया था।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav joins Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri's Sanatan Hindu Ekta Padyatra in Vrindavan, Uttar Pradesh.
(Source: Bageshwar Dham) pic.twitter.com/T5kKTwmyNJ
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav joins Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri's Sanatan Hindu Ekta Padyatra in Vrindavan, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) November 16, 2025
(Source: Bageshwar Dham) pic.twitter.com/T5kKTwmyNJ
पदयात्रा में मौजूद धीरेंद्र शास्त्री महाराज को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर खड़े यात्रा में फूल बरसा रहे थे। धीरेंद्र शास्त्री के हाथ हिलाने भी से लोग खुशी से झूम उठे। पदयात्रा मार्ग पर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा।
पदयात्रा में शामिल लोगों में से किसी के चेहरे पर थकान और सिकन नजर नहीं आ रही थी। हर कोई बागेश्वर बालाजी के जयकारे, जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ नजर आ रहा था। दिल्ली से पदयात्रा में शामिल हुए रमेश ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार संग यात्रा में शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश से एक पुलिसकर्मी पांच दिन की छुट्टी लेकर पदयात्रा में शामिल होने के बाद अपने पूरे परिवार संग आए हैं। राजस्थान के भरत ने बताया कि सनातन यात्रा में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के अंतिम पड़ाव पर मंच से जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अब ओम शांति बंद करो, ओम क्रांति क्रांति क्रांति शुरू करो। प्रत्येक हिन्दू कन्या झांसी की रानी बनेगी। प्रत्येक हिन्दू घर में तुलसी व द्वार पर गाय रखे। एक गाय के दर्शन से 99 करोड़ देवी देवताओं के दर्शन होते हैं। आगामी समय में दिल्ली से कश्मीर तक यात्रा की जाएगी। जिसमें वह स्वयं पूरे समय उपस्थित रहेंगे। कश्मीर को एक बार फिर से भारत का स्वर्ग बनाएंगे। प्रत्येक हिन्दू हनुमान चालीसा का पाठ करे। नारी का सम्मान करें। नारी नर्क की खाई नहीं हो सकती।
जैंत के राधगोविंद मंदिर से पदयात्रा रविवार को छटीकरा स्थित चारधाम मंदिर पर पहुंच गई। यहां पदयात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे। काशी के ब्राह्मणों ने संतों की आरती उतारी।
सनातन एकता पदयात्रा का स्वागत के लिए घंटों इंतजार करने के बाद भक्तों को निराशा मिली। जैंत क्षेत्र में पदयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने से रोक दिया गया। भक्ताें का दावा है कि अधिकारियों ने पहले अनुमति दी, लेकिन स्वागत के दौरान मना कर दिया। पदयात्रा में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि उन्होंने व उनके साथियों ने जैंत क्षेत्र में पदयात्रा स्वागत के लिए विभिन्न इंतजाम किए थे। आसमान से पुष्पवर्षा करने के लिए 50 हजार रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया था। इसके साथ ही जैंत क्षेत्र में हेलीपैड भी बनवाया था। शनिवार दोपहर को जैसे ही पदयात्रा जैंत क्षेत्र में पहुंची, उसी समय भक्त हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तैयारी करने लगे। वहीं मौजूद अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने से रोक दिया। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। पदयात्रा में भीड़ अधिक थी, इस लिए पुष्पवर्षा से रोका गया।
सनातन एकता पदयात्रा के चलते मथुरा में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। छाता कस्बे के गोवर्धन चौराहे, बरसाना चौराहे , पुरानी पुलिस चौकी सहित विभिन्न मार्गो पर रूट डायवर्जन होने की वजह से जाम लगा हुआ है। इससे आवागम में लोगों को दिक्कत हो रही है। छाता में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित पुरानी पुलिस चौकी से मथुरा की ओर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। इसके चलते सुबह से हाइवे पर लंबी कतार लगी हुई है। लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Sanatan Ekta Padyatra Live: रामभद्राचार्य बोले- दिल्ली से कश्मीर तक निकाली जाएगी यात्रा, एमपी के CM भी पहुंचे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन एकता यात्रा के वृंदावन आने पर रविवार को समापन होगा। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी। छटीकरा पर सभी प्रकार के वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। नगर में ई रिक्शा नहीं चलेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने नगर के सभी प्रवेश मार्गों बैरियर लगा दिए हैं। रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।जैंत के राधगोविंद मंदिर से पदयात्रा रविवार को छटीकरा स्थित चारधाम मंदिर के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आज पदयात्रा का विश्राम दिन है। जो भी सनातनी पदयात्रा में चल रहे हैं। जागो और जगाओ, भारत को बचाओ, अपनी संस्कृति को बचाओ। उसका एक ही उपाय है, जात पात की करो विदाई, हम सब हिन्दू एक हों। वहीं, चार धाम मंदिर पर यात्रा के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। संतों के आगमन पर मंच पर आरती उतारी जाएगी।
सनातन एकता यात्रा रविवार को छटीकरा से वृंदावन आएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने वृंदावन-छटीकरा मार्ग पर रविवार सुबह से ही सभी प्रकार के वाहन संचालन पर रोक लगा दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की ओर से वृंदावन आने वाले वाहनों को छटीकरा तिराहे पर ही रोक दिया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से वृंदावन आने वाले वाहनों को वृंदावन कट और पानीगांव तिराहा पर रोक दिया जाएगा। वाहनों को यहां बनी स्थायी और अस्थायी पार्किग में खड़ा कराया जाएगा।
इससे पहले शनिवार को ही नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मथुरा से आने वाले वाहनों को आईटीआई काॅलेज एवं सौ शैय्या अस्पताल तिराहा पर रोका गया। यमुना एक्सप्रेस की ओर से आने वाले वाहनों को पानीगांव लिंक रोड स्थित एमवीडीए पार्किंग पर रोक दिया गया।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि सनातन एकता यात्रा के वृंदावन में आने के दृष्टिगत छटीकरा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के संचालन पर प्रतिबंधित कर दिया है। एक दिन पहले शनिवार से ही नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों एवं डायवर्ट पॉइंटों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
छटीकरा मार्ग से बांकेबिहारी मंदिर तक कदम-कदम पर पुलिस तैनात
सनातन एकता यात्रा के वृंदावन आने पर कदम-कदम पर पुलिस बल तैनात रहेगा। रुक्मिणी विहार के मुख्य द्वार से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक 19 पॉइंटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसमें पुलिस प्रशासन ने तीन इंस्पेक्टर, 19 सब इंस्पेक्टर, 62 सिपाही, 10 महिला सिपाही तैनात रहेंगी।