{"_id":"68f20c17fb6114b19806eb44","slug":"sant-premanand-maharaj-warns-against-fake-videos-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Premanand: परिणाम भुगत नहीं पाओगे....संत प्रेमानंद महाराज के कठोर शब्द, ऐसे लोगों को दे डाली ये चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Premanand: परिणाम भुगत नहीं पाओगे....संत प्रेमानंद महाराज के कठोर शब्द, ऐसे लोगों को दे डाली ये चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज के फर्जी और पुराने वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इसे लेकर संत प्रेमानंद की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो से उनको कष्ट नहीं हो रहा, लेकिन श्रीजी में आस्था रखने वाले भक्तों को हो रहा है।

संत प्रेमानंद महाराज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद की पुरानी और फर्जी वीडियो डालने वालों को संत प्रेमानंद महाराज ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो से उनको कष्ट नहीं हो रहा, लेकिन श्रीजी में आस्था रखने वाले भक्तों को हो रहा है। वह दूर दराज से आश्रम में पता करने के लिए आ रहे हैं। ऐसा करने वालों से वह कहना चाहते हैं कि इसका परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे।
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी और पुरानी वीडियो की बाढ़ आ गई। इन वीडियो को देखकर लोग चिंतित होने लगे। लोग उनके आश्रम आकर जानकारी लेने लगे तो वहीं कई लोग अपने परिचितों से जानकारी करने में जुट गए।
एकांतिक वार्तालाप में संत नवल नागरी ने संत प्रेमानंद महाराज से कहा कि कुछ लोग फर्जी वीडियो डाल रहे हैं। जब 2020 में आपकी तबियत खराब थी, उन वीडियो के जरिए अब भ्रम पैदा किया जा रहा है। तभी एक युवक ने कहा कि महाराज वह मिलने आ रहा था, लेकिन तभी पापा का फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है तो संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनको फोन कर बताना कि महाराज से मिलकर आए हो। महाराज ने कहा कि व्यू बढ़ाने के चक्कर में ऐसा अपराध कर रहे हो, जिसका जब दंड मिलेगा तो उसे भोग नहीं पाओगे।
गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज पहुंचे आश्रम
संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर जब से चर्चाएं शुरू हुई हैं, तभी से संतों का उनके आश्रम पर पहुंचना जारी है। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज मिलने पहुंचे तो संत प्रेमानंद महाराज और उनके परिकरों ने उनका स्वागत किया। संत प्रेमांनद महाराज ने उनका चरण पूजन किया।

Trending Videos
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी और पुरानी वीडियो की बाढ़ आ गई। इन वीडियो को देखकर लोग चिंतित होने लगे। लोग उनके आश्रम आकर जानकारी लेने लगे तो वहीं कई लोग अपने परिचितों से जानकारी करने में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकांतिक वार्तालाप में संत नवल नागरी ने संत प्रेमानंद महाराज से कहा कि कुछ लोग फर्जी वीडियो डाल रहे हैं। जब 2020 में आपकी तबियत खराब थी, उन वीडियो के जरिए अब भ्रम पैदा किया जा रहा है। तभी एक युवक ने कहा कि महाराज वह मिलने आ रहा था, लेकिन तभी पापा का फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है तो संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनको फोन कर बताना कि महाराज से मिलकर आए हो। महाराज ने कहा कि व्यू बढ़ाने के चक्कर में ऐसा अपराध कर रहे हो, जिसका जब दंड मिलेगा तो उसे भोग नहीं पाओगे।
गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज पहुंचे आश्रम
संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर जब से चर्चाएं शुरू हुई हैं, तभी से संतों का उनके आश्रम पर पहुंचना जारी है। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज मिलने पहुंचे तो संत प्रेमानंद महाराज और उनके परिकरों ने उनका स्वागत किया। संत प्रेमांनद महाराज ने उनका चरण पूजन किया।