{"_id":"63f11f70ec5c8e6a780798be","slug":"tds-mathura-news-mtr528045390-2023-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीडीएस : मथुरा में मिली 1.5 करोड़ की अनियमितता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीडीएस : मथुरा में मिली 1.5 करोड़ की अनियमितता
विज्ञापन
विज्ञापन
टीडीएस : मथुरा में मिली १.५ करोड़ की अनियमितता
- आयकर विभाग की आगरा की टीम का सर्वे
संवाद न्यूज एजेेंसी
मथुरा। आयकर विभाग की आगरा की टीम को मथुरा के आयकरदाताओं के टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) में १.५० करोड़ से अधिक की अनियमितता मिली है। अफसरों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, आयकर विभाग के पास काफी दिनों से ऐसे आयकरदाताओं की जानकारी मिल रही थी जो कि विभाग को टीडीएस नहीं दे रहे थे। समय-समय पर इन लोगों को चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी टीडीएस कटवाने में रुचि नहीं ली। पिछले दिनों आयकर विभाग की आगरा की टीम सक्रिय हुई। टीम ने १७ फरवरी को मथुरा में डेरा डाल दिया और खातों की टीडीएस सर्वे की कार्रवाई की गई। यह जांच आयकर विभाग की टीडीएस टीम से जुड़े आयकर अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्हाेंने बताया कि कार्रवाई में मथुरा में करीब एक करोड़ ५० लाख से अधिक की अनियमितता पाई गई है।
Trending Videos
- आयकर विभाग की आगरा की टीम का सर्वे
संवाद न्यूज एजेेंसी
मथुरा। आयकर विभाग की आगरा की टीम को मथुरा के आयकरदाताओं के टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) में १.५० करोड़ से अधिक की अनियमितता मिली है। अफसरों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, आयकर विभाग के पास काफी दिनों से ऐसे आयकरदाताओं की जानकारी मिल रही थी जो कि विभाग को टीडीएस नहीं दे रहे थे। समय-समय पर इन लोगों को चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी टीडीएस कटवाने में रुचि नहीं ली। पिछले दिनों आयकर विभाग की आगरा की टीम सक्रिय हुई। टीम ने १७ फरवरी को मथुरा में डेरा डाल दिया और खातों की टीडीएस सर्वे की कार्रवाई की गई। यह जांच आयकर विभाग की टीडीएस टीम से जुड़े आयकर अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्हाेंने बताया कि कार्रवाई में मथुरा में करीब एक करोड़ ५० लाख से अधिक की अनियमितता पाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन