{"_id":"6936d8e7359a075c91027e83","slug":"two-women-including-an-innocent-child-died-in-road-accident-in-mathura-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में दर्दनाक हादसा...ट्रक ने राैंदे बाइक सवार, मासूम समेत दो महिलाओं की मौत; युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में दर्दनाक हादसा...ट्रक ने राैंदे बाइक सवार, मासूम समेत दो महिलाओं की मौत; युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:25 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम समेत दो महिलाओं की माैत हो गई। एक युवक घायल हो गया।
विज्ञापन
ट्रक ने राैंद दिए बाइक सवार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के फरह में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से एक मासूम बालिका समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
गांव साधन अछनेरा निवासी सीबू अपनी ताई गुड्डी और बहन रुखसार एवं अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी माही के साथ किसी कार्य से फरह आया था। शाम पांच बजे जब वह लौट रहा था। रास्ते में फरह के सर्विस रोड पर जलाल कट पर पीछे से आते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
इससे सीबू बाइक समेत उछलकर दूर गिरकर घायल हो गया। जबकि गुड्डी, रुखसार और बेटी माही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, SIR की समीक्षा कर विधायकों को दिए ये निर्देश
Trending Videos
गांव साधन अछनेरा निवासी सीबू अपनी ताई गुड्डी और बहन रुखसार एवं अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी माही के साथ किसी कार्य से फरह आया था। शाम पांच बजे जब वह लौट रहा था। रास्ते में फरह के सर्विस रोड पर जलाल कट पर पीछे से आते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे सीबू बाइक समेत उछलकर दूर गिरकर घायल हो गया। जबकि गुड्डी, रुखसार और बेटी माही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, SIR की समीक्षा कर विधायकों को दिए ये निर्देश