{"_id":"680328c7c5ba7ed6280b3621","slug":"up-police-female-constable-dies-in-her-in-laws-house-mathura-crime-news-2025-04-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला सिपाही के लिए काल बन गई ससुराल, 23 फरवरी को हुई थी शादी...अब इस हाल में मिली लाश; कांप गए घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला सिपाही के लिए काल बन गई ससुराल, 23 फरवरी को हुई थी शादी...अब इस हाल में मिली लाश; कांप गए घरवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 19 Apr 2025 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी पुलिस के 2018 बैच में भर्ती हुई महिला सिपाही के लिए ससुराल काल बन गई। उनकी लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला सिपाही का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के नौहझील के गांव अनरदागढ़ी में नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों पर दहेज हत्या केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
23 फरवरी को हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव ढांटौली निवासी भगवत की पुत्री व 2018 बैच की महिला कांस्टेबल वंदना (25) एसएसपी कार्यालय बिजनौर में तैनात थीं। उनकी शादी 23 फरवरी को नौहझील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर के गांव अनरदागढ़ी निवासी अरविंद (25) के साथ हुई थी। अरविंद भी एसएसएफ में कांस्टेबल हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी नोएडा मेट्रो स्टेशन पर है। पति-पत्नी में कुछ वक्त से मतभेद चल रहा था।
ये भी पढ़ें - UP: कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियो...ऐसे ली गई दंपती की जान
पुलिस के अनुसार, जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव ढांटौली निवासी भगवत की पुत्री व 2018 बैच की महिला कांस्टेबल वंदना (25) एसएसपी कार्यालय बिजनौर में तैनात थीं। उनकी शादी 23 फरवरी को नौहझील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर के गांव अनरदागढ़ी निवासी अरविंद (25) के साथ हुई थी। अरविंद भी एसएसएफ में कांस्टेबल हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी नोएडा मेट्रो स्टेशन पर है। पति-पत्नी में कुछ वक्त से मतभेद चल रहा था।
ये भी पढ़ें - UP: कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियो...ऐसे ली गई दंपती की जान
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश
शुक्रवार दोपहर महिला पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ऊपर बने अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने यह सूचना पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना पर सीओ गुंजन सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी, उपनिरीक्षक विनीत कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। फाॅरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। भाई सुबोध कुमार ने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि मृत महिला के भाई की तहरीर पर पति अरविंद,सास अनीता देवी, ससुर गजेंद्र सिंह, ननद शिवानी, देवर अनुज व ममिया ससुर योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: जवान बेटी की मौत...पिता ने उठाया ऐसा कदम, ग्रामीणों ने बुला ली पुलिस; इसलिए चिता से निकालवाई गई लाश
शुक्रवार दोपहर महिला पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ऊपर बने अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने यह सूचना पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना पर सीओ गुंजन सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी, उपनिरीक्षक विनीत कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। फाॅरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। भाई सुबोध कुमार ने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि मृत महिला के भाई की तहरीर पर पति अरविंद,सास अनीता देवी, ससुर गजेंद्र सिंह, ननद शिवानी, देवर अनुज व ममिया ससुर योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: जवान बेटी की मौत...पिता ने उठाया ऐसा कदम, ग्रामीणों ने बुला ली पुलिस; इसलिए चिता से निकालवाई गई लाश
दोनों में था आपसी विवाद
वंदना बृहस्पतिवार को ही छुट्टी से पहले अपने गांव ढांटौली पहुंची और शाम को उनका भाई ससुराल अनरदागढ़ी छोड़कर गया। चर्चा है कि वहीं परिजन ने आपसी मतभेद सुलझाने के उद्देश्य से अरविंद को फोन कर बुलाया, वह रात लगभग 11 बजे घर पहुंचे। सुबह से दोनों में फिर अनबन हुई और दोपहर को वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
वंदना बृहस्पतिवार को ही छुट्टी से पहले अपने गांव ढांटौली पहुंची और शाम को उनका भाई ससुराल अनरदागढ़ी छोड़कर गया। चर्चा है कि वहीं परिजन ने आपसी मतभेद सुलझाने के उद्देश्य से अरविंद को फोन कर बुलाया, वह रात लगभग 11 बजे घर पहुंचे। सुबह से दोनों में फिर अनबन हुई और दोपहर को वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।