{"_id":"691c66dcf51eeff324028237","slug":"woman-attempts-self-immolation-at-mathura-dm-office-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: भूमि विवाद में परेशान महिला ने उठासा ऐसा कदम...डीएम कार्यालय में मच गई अफरातफरी, ऐसे बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: भूमि विवाद में परेशान महिला ने उठासा ऐसा कदम...डीएम कार्यालय में मच गई अफरातफरी, ऐसे बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालते देख अफरातफरी मच गई। आननफानन में सुरक्षाकर्मियों ने महिला से बोतल छीनी। भूमि विवाद में सुनवाई नहीं होने से महिला परेशान थी।
विज्ञापन
महिला से बोतल छीनते पुलिसकर्मी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में भूमि विवाद में सुनवाई नहीं कर रहे अधिकारियों से परेशान होकर महिला दो मासूम बच्चों को साथ लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए डीएम कार्यालय पहुंच गई। सुनवाई नहीं होने पर पॉलीथिन से पेट्रोल की बोतल निकालकर बच्चों समेत उड़ेलने का प्रयास करने लगी। यह देखकर सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे महिला के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल को छीना।
धौरेरा अहिल्यागंज की रहने वाली राजकुमारी भूमि मामले को लेकर आठ माह से सरकारी विभागों के चक्कर काट रही है। राजकुमारी ने कहा उसके खेत पर परिजन और गांव के लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
कभी अधिकारी नहीं मिलते हैं तो कभी उसको आश्वासन दे दिया जाता है। इसी से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाने का प्रयास किया।
Trending Videos
धौरेरा अहिल्यागंज की रहने वाली राजकुमारी भूमि मामले को लेकर आठ माह से सरकारी विभागों के चक्कर काट रही है। राजकुमारी ने कहा उसके खेत पर परिजन और गांव के लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कभी अधिकारी नहीं मिलते हैं तो कभी उसको आश्वासन दे दिया जाता है। इसी से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाने का प्रयास किया।