{"_id":"691b004a8e836dd7ad038f3e","slug":"two-friends-riding-bike-died-in-a-road-accident-in-mathura-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: डिवाइडर से टकराई तीन दोस्तों की बाइक...दो की माैके पर ही माैत, एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: डिवाइडर से टकराई तीन दोस्तों की बाइक...दो की माैके पर ही माैत, एक गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:30 PM IST
सार
मथुरा में सड़क हादसे में दो दोस्तों की माैत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों बाइक से आगरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने के दाैरान बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
विज्ञापन
माैके पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के फरह में डिवाइडर से बाइक टकराने ने दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
फरह क्षेत्र में एनएच 19 पर दोपहर एक बजे करीब सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रांची बांगर, टाउनशिप निवासी तीन दोस्त बिट्टू उर्फ विवेक (20), दीपक उर्फ नागेश (21) और पारस (17) बाइक से टाउनशिप से आगरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में फरह के स्टेट बैंक के सामने ट्रक को ओवरटेक करने में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में तीनों युवक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। मौके पर ही बिट्टू और दीपक की मौत हो गई, जबकि पारस गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पारस को आगरा रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
Trending Videos
फरह क्षेत्र में एनएच 19 पर दोपहर एक बजे करीब सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रांची बांगर, टाउनशिप निवासी तीन दोस्त बिट्टू उर्फ विवेक (20), दीपक उर्फ नागेश (21) और पारस (17) बाइक से टाउनशिप से आगरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में फरह के स्टेट बैंक के सामने ट्रक को ओवरटेक करने में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में तीनों युवक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। मौके पर ही बिट्टू और दीपक की मौत हो गई, जबकि पारस गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पारस को आगरा रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।