{"_id":"697a11fc840ea61cf6062a29","slug":"young-man-lost-rs-6-45-lakh-after-investing-through-trading-app-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ट्रेडिंग एप पर एक हफ्ते में दोगुना हुआ निवेश, रुपये निकालने पर ब्लाॅक हो गया खाता; पुलिस से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ट्रेडिंग एप पर एक हफ्ते में दोगुना हुआ निवेश, रुपये निकालने पर ब्लाॅक हो गया खाता; पुलिस से लगाई गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
मुनाफे का लालच देकर युवक से छह लाख से अधिक रुपये निवेश करा लिए। एक सप्ताह के अंदर रकम दोगुना हो गई। रकम निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
cyber crime cyber fraud
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
मुनाफे के लालच में युवक ने ट्रेडिंग एप पर 6.45 लाख रुपये निवेश कर दिए। एक सप्ताह में यह रकम दोगुना हो गई, जैसे ही रकम को निकाले का प्रयास किया खाता ब्लॉक हो गया। पीड़ित ने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईवे थाना क्षेत्र की श्रीराधा सिटी कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उन्होंने प्ले-स्टोर से वेंचुरा सिक्योरिटीज एप डाउनलोड करके ट्रेडिंग एप पर निवेश शुरू किया। एप से जुड़े लोगों ने उन्हें दोगुने मुनाफे का लालच दिया। बातों में आकर उन्होंने कई बार में वेंचुरा सिक्योरिटीज ट्रेडिंग एप पर 6.45 लाख रुपये निवेश कर दिए। एक सप्ताह के अंदर यह रकम एप पर दोगुना दिखने लगी।
इससे उनका भरोसा बढ़ गया। एक सप्ताह बाद उन्होंने रकम निकलने का प्रयास किया तो एप पर उनका खाता ब्लॉक हो गया। साइबर ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हाईवे थाना क्षेत्र की श्रीराधा सिटी कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उन्होंने प्ले-स्टोर से वेंचुरा सिक्योरिटीज एप डाउनलोड करके ट्रेडिंग एप पर निवेश शुरू किया। एप से जुड़े लोगों ने उन्हें दोगुने मुनाफे का लालच दिया। बातों में आकर उन्होंने कई बार में वेंचुरा सिक्योरिटीज ट्रेडिंग एप पर 6.45 लाख रुपये निवेश कर दिए। एक सप्ताह के अंदर यह रकम एप पर दोगुना दिखने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे उनका भरोसा बढ़ गया। एक सप्ताह बाद उन्होंने रकम निकलने का प्रयास किया तो एप पर उनका खाता ब्लॉक हो गया। साइबर ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
