सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   25,000 reward on two accused of conversion, lookout notice issued

Mirzapur News: धर्मांतरण के दो आरोपियों पर 25 हजार कर इनाम, लुक आउट नोटिस जारी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
25,000 reward on two accused of conversion, lookout notice issued
बदली कटरा ​स्थित केजीएन जिम । स्रोत- संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। जिम में दोस्ती कर ब्लैकमेल और धर्मांतरण के मामले में केजीएन जिम-2 के मालिक अशफाक उर्फ लकी अली खां और उसके बड़ा भाई इमरान खां पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी विदेश न भाग पाएं इसके लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस देश भर के हवाई अड्डों और बंदरगाहों को भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश में चार टीमें विभिन्न जिलों में दबिश दे रही हैं। मामले में हेड कांस्टेबल इरशाद खां समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। महुवरिया, नारघाट व बेलतर स्थित केजीएन के तीन जिम, नकहरा रोड स्थित बी फिट और रतनगंज स्थित आयरन फायर जिम में महिलाओं को प्रशिक्षण देेने के बहाने उनसे दोस्ती कर धर्मांतरण कराने का खुलासा हुआ है। जिम संचालकों और मालिकों पर पीड़िताओं का एआई से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, पैसा वसूलने और नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपी आयरन फायर जिम संचालक हेड कांस्टेबल इरशाद खां, उसका साथी फरीद अहमद, केजीएन जिम मालिक जहीर खां, शादाब और बी फिट जिम के ट्रेनर मोहम्मद शेख अली आलम व फैजल को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा नेे बताया कि मामले में नारघाट स्थित केजीएन 2 के मालिक अशफाक उर्फ लकी अली खान और उसके भाई इमरान खान की भी भूमिका है। लकी अली खान पर प्राथमिकी दर्ज थी। जांच पड़ताल के बाद इमरान पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की है। दोनों विदेश न भाग जाएं इसके लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया। नोटिस देश के सभी हवाई अड्डो और बंदरगाहों को भेज दिया गया है। इन दोनों को पकड़ने के लिए देहात कोतवाली और एसओजी की चार टीमों को लगाया गया है।
Trending Videos




इमरान के नाम कई कंपनी, सत्ता के बड़े नेताओं से नजदीकी का फोटो वायरल-मिर्जापुर। आरोपी इमरान की फोटो सत्ताधारी दल के कई नेताओं, जनप्रतिनिधियों और बाहुबलियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी चर्चा पूरे शहर में है। केजीएन जिम की शुरुआत इमरान ने की थी। उसने जिम का संचालन अपने छोटे भाईयों और जीजा को देकर प्लाॅटिंग का काम शुरू किया। महुवरिया स्थित केजीएन-1 का मालिक जहीर, नारघाट स्थित केजीएन-2का मालिक अशफाक उर्फ लकी अली खां और बदली कटरा स्थित केजीएन-3 का मालिक इनका जीजा सादाब है। इमरान प्लाॅटिंग का काम करने के साथ अपने गिरोह के लोगों के साथ पांच अन्य कंपनियों का संचालन करता है। मिर्जापुर, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ में कंपनियां संचालित होती है। इनके गिरोह के खिलाफ चेक बाउंस के कई प्राथमिकी दर्ज है। वाराणसी में भी प्राथमिकी दर्ज है। मामला न्यायालय में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बी फिट जिम मालिक पर कार्रवाई क्यों नहीं-मिर्जापुर। केजीएन जिम के सभी मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। ये लोग जिम मालिक के साथ ट्रेनर थे लेकिन बी फिट जिम के मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसी जिम में आने वाली महिलाओं ने सबसे पहले ट्रेनर मोहम्मद शेख अली आलम व फैजल पर वीडियो बनाने और बुरका पहना कर फोटो खिंचने और कलमा पढ़ाकर धर्मांतरण का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed