{"_id":"681bb13292b72ce2d406c15d","slug":"the-body-of-a-young-man-who-had-left-home-one-and-a-half-years-ago-was-found-hanging-from-a-noose-in-srinagar-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-133403-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: डेढ़ साल पहले घर से निकले युवक का श्रीनगर में फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: डेढ़ साल पहले घर से निकले युवक का श्रीनगर में फंदे से लटका मिला शव
विज्ञापन


Trending Videos
मिर्जापुर। डेढ़ वर्ष पहले घर छोड़कर निकले शहर कोतवाली क्षेत्र के धुंधीकटरा इमली महादेव भैरानाथ की गली निवासी युवक का शव मंगलवार को श्रीनगर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। श्रीनगर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
विक्की सोनी (30) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। डेढ़ वर्ष पहले वह घर छोड़कर चला गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक माह बाद उसने परिवार से संपर्क किया। वह गोवा में कार्य करता था। वहां से वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर चला गया। वहां काम करने लगा। मोबाइल फोन के जरिये वह परिवार के संपर्क में रहता था। होली पर वह आने वाला था पर नहीं आया। मंगलवार को उसका शव श्रीनगर में एक कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। श्रीनगर पुलिस के निरीक्षक रणवीर सिंह ने आधार कार्ड के आधार पर मिर्जापुर पुलिस से संपर्क किया। आधार कार्ड पर महुवरिया लिखा था। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने युवक का पता लगाकर परिजनों को सूचना दी। मृतक विक्की के बड़े भाई बल्लू सेठ व राजू सेठ ने फोटो देखकर शव की शिनाख्त की। इसके बाद बल्लू सेठ अपने साथी गप्पा के साथ जम्मू कश्मीर रवाना हो गए हैं। बुधवार की शाम वह दिल्ली पहुंचे थे। बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुचेंगे।
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मिर्जापुर। जिस कमरे में विक्की सोनी का शव फंदे से लटका मिला है, उसमें बेड पर एक स्टूल रखा है। उस पर चढ़कर वह फंदे पर लटका होगा। लेकिन स्टूल गिरा नहीं था। स्टूल बेड पर सही पड़ा था। विक्की का पैर बेड से नीचे जमीन को छू रहा था। विक्की के भाई बल्लू सेठ ने भी शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई है। बताया कि श्रीनगर पहुंच कर पता करेंगे कि उनका भाई क्या काम करता था और कमरे में फंदे पर कैसे लटका।
होलिका दहन के दिन बात की थी
मिर्जापुर। विक्की सोनी घर छोड़कर गया तो वापस नहीं आया। फोन पर परिवार से बात करता था। होलिका दहन के दिन उसने फोन पर बात की थी। बताया था कि वह कानपुर पहुंच गया है। उसके बाद उससे परिजनों की बात नहीं हुई।
श्रीनगर की पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। फोटो और पते के आधार पर परिजनों को खोजकर जानकारी दी गई। युवक का भाई श्रीनगर रवाना हो गया है। - नीरज पाठक, शहर कोतवाल।
विज्ञापन
Trending Videos
विक्की सोनी (30) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। डेढ़ वर्ष पहले वह घर छोड़कर चला गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक माह बाद उसने परिवार से संपर्क किया। वह गोवा में कार्य करता था। वहां से वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर चला गया। वहां काम करने लगा। मोबाइल फोन के जरिये वह परिवार के संपर्क में रहता था। होली पर वह आने वाला था पर नहीं आया। मंगलवार को उसका शव श्रीनगर में एक कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। श्रीनगर पुलिस के निरीक्षक रणवीर सिंह ने आधार कार्ड के आधार पर मिर्जापुर पुलिस से संपर्क किया। आधार कार्ड पर महुवरिया लिखा था। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने युवक का पता लगाकर परिजनों को सूचना दी। मृतक विक्की के बड़े भाई बल्लू सेठ व राजू सेठ ने फोटो देखकर शव की शिनाख्त की। इसके बाद बल्लू सेठ अपने साथी गप्पा के साथ जम्मू कश्मीर रवाना हो गए हैं। बुधवार की शाम वह दिल्ली पहुंचे थे। बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मिर्जापुर। जिस कमरे में विक्की सोनी का शव फंदे से लटका मिला है, उसमें बेड पर एक स्टूल रखा है। उस पर चढ़कर वह फंदे पर लटका होगा। लेकिन स्टूल गिरा नहीं था। स्टूल बेड पर सही पड़ा था। विक्की का पैर बेड से नीचे जमीन को छू रहा था। विक्की के भाई बल्लू सेठ ने भी शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई है। बताया कि श्रीनगर पहुंच कर पता करेंगे कि उनका भाई क्या काम करता था और कमरे में फंदे पर कैसे लटका।
होलिका दहन के दिन बात की थी
मिर्जापुर। विक्की सोनी घर छोड़कर गया तो वापस नहीं आया। फोन पर परिवार से बात करता था। होलिका दहन के दिन उसने फोन पर बात की थी। बताया था कि वह कानपुर पहुंच गया है। उसके बाद उससे परिजनों की बात नहीं हुई।
श्रीनगर की पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। फोटो और पते के आधार पर परिजनों को खोजकर जानकारी दी गई। युवक का भाई श्रीनगर रवाना हो गया है। - नीरज पाठक, शहर कोतवाल।