{"_id":"681d044b036b481e730931a5","slug":"two-students-were-brutally-beaten-up-when-their-daughter-got-burnt-due-to-spilled-milk-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-133442-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: दूध गिरने से बेटी झुलसी तो दो छात्रों को बेरहमी से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: दूध गिरने से बेटी झुलसी तो दो छात्रों को बेरहमी से पीटा
विज्ञापन


Trending Videos
जमालपुर। क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय खेमईबरी में दूध गिरने से नाराज अनुदेशक ने दो छात्रों की पिटाई कर दी। इससे दोनों बच्चे घायल हो गए। बच्चों के परिजनों ने बीईओ से शिकायत कर अनुदेशक पर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि कम्पोजिट विद्यालय खेमई बरी में बुधवार को दूध गिरने से नाराज तैनात अनुदेशक ने कक्षा पांच के दो छात्रों अंश पटेल और आर्यन पटेल की पिटाई कर दी।
इससे दोनों छात्रों को गंभीर चोट आई। अभिभावकों का आरोप है कि दोपहर में लंच के दौरान बच्चे भोजन कर रहे थे। अनुदेशक की बेटी भी विद्यालय में पढ़ती है। वह दूध लेकर आ गई। अनजाने में बच्चों का धक्का लगने से दूध उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह झुलस गई। इससे गुस्साए अनुदेशक ने बच्चों को कक्षा के बाहर लाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
इससे बच्चों के चेहरे सूज गए और आंखें लाल हो गईं। अभिभावकों ने बीईओ से मामले की शिकायत कर अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, खंड विकास अधिकारी देवमणि पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
आरोप है कि कम्पोजिट विद्यालय खेमई बरी में बुधवार को दूध गिरने से नाराज तैनात अनुदेशक ने कक्षा पांच के दो छात्रों अंश पटेल और आर्यन पटेल की पिटाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे दोनों छात्रों को गंभीर चोट आई। अभिभावकों का आरोप है कि दोपहर में लंच के दौरान बच्चे भोजन कर रहे थे। अनुदेशक की बेटी भी विद्यालय में पढ़ती है। वह दूध लेकर आ गई। अनजाने में बच्चों का धक्का लगने से दूध उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह झुलस गई। इससे गुस्साए अनुदेशक ने बच्चों को कक्षा के बाहर लाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
इससे बच्चों के चेहरे सूज गए और आंखें लाल हो गईं। अभिभावकों ने बीईओ से मामले की शिकायत कर अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, खंड विकास अधिकारी देवमणि पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। संवाद