{"_id":"690cfdf9181c2efa2b00a300","slug":"under-rte-363-children-were-not-admitted-a-new-process-will-begin-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-143031-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: आरटीई के तहत 363 बच्चों का नहीं हुआ प्रवेश, शुरू होगी नई प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: आरटीई के तहत 363 बच्चों का नहीं हुआ प्रवेश, शुरू होगी नई प्रक्रिया
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
मिर्जापुर। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संभावित है। अभी तक इस वर्ष के 363 विद्यालयों के लिए आवंटित बच्चों का प्रवेश नहीं हो सका है।
जिले में इस वर्ष अब तक आरटीई के तहत 2174 बच्चों का निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवंटन किया गया था। उसमें से 1811 का प्रवेश कराया गया लेकिन 363 का प्रवेश नहीं हो सका। इसके लिए विभिन्न कारण बताए जा रहे हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 में पहले चरण के लिए 3332 आवेदन में से 1042 बच्चों को विद्यालय आवंटन हुआ था।
वहीं, 1289 बच्चों का चयन नहीं हुआ था। दूसरे चरण में 1909 ऑनलाइन आवेदन में से 1142 आवेदक पात्र मिले। 486 बच्चों को सीट आवंटित हुई थी जबकि 656 को सीट नहीं मिली।
तीसरे चरण में 662 आवेदकों में से 383 बच्चों का चयन हुआ था। इसी प्रकार चौथे चरण में 263 को विद्यालय मिला। इसमें से अक्टूबर तक 1785 का प्रवेश कराया गया था। उसके बाद दो बार में 26 बच्चों का प्रवेश और कराया गया। डीसी कम्युनिटी अरविंद कुमार ने बताया कि जो शेष हैं, उन्होंने प्रवेश नहीं लिया।
किसी को विद्यालय की दूरी अधिक लग रही थी तो किसी को मनपसंद विद्यालय नहीं मिला या फिर उनके कागजात में कोई कमी थी। इसलिए उन्होंने प्रवेश नहीं लिया। बीएसए अनिल वर्मा ने बताया कि जिन बच्चों को विद्यालय का आवंटन हुआ था।
उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। डीसी ने बताया कि आरटीई के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।
Trending Videos
जिले में इस वर्ष अब तक आरटीई के तहत 2174 बच्चों का निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवंटन किया गया था। उसमें से 1811 का प्रवेश कराया गया लेकिन 363 का प्रवेश नहीं हो सका। इसके लिए विभिन्न कारण बताए जा रहे हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 में पहले चरण के लिए 3332 आवेदन में से 1042 बच्चों को विद्यालय आवंटन हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, 1289 बच्चों का चयन नहीं हुआ था। दूसरे चरण में 1909 ऑनलाइन आवेदन में से 1142 आवेदक पात्र मिले। 486 बच्चों को सीट आवंटित हुई थी जबकि 656 को सीट नहीं मिली।
तीसरे चरण में 662 आवेदकों में से 383 बच्चों का चयन हुआ था। इसी प्रकार चौथे चरण में 263 को विद्यालय मिला। इसमें से अक्टूबर तक 1785 का प्रवेश कराया गया था। उसके बाद दो बार में 26 बच्चों का प्रवेश और कराया गया। डीसी कम्युनिटी अरविंद कुमार ने बताया कि जो शेष हैं, उन्होंने प्रवेश नहीं लिया।
किसी को विद्यालय की दूरी अधिक लग रही थी तो किसी को मनपसंद विद्यालय नहीं मिला या फिर उनके कागजात में कोई कमी थी। इसलिए उन्होंने प्रवेश नहीं लिया। बीएसए अनिल वर्मा ने बताया कि जिन बच्चों को विद्यालय का आवंटन हुआ था।
उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। डीसी ने बताया कि आरटीई के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।