सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   When insurance for 40 million ' dead ' were 420 people

40 करोड़ के लिए बीमा होते ही ‘मर’ गए 420 लोग

जितेंद्र कुमार-रंजीत ठाकुर / अमर उजाला, मुरादाबाद Updated Mon, 04 Jul 2016 03:05 AM IST
विज्ञापन
 When insurance for 40 million ' dead ' were 420 people
Fraud
विज्ञापन
मुर्दों का बीमा कराकर क्लेम हपड़ने के खेल में नया खुलासा हुआ है। पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड हरिओम सैनी और राजबीर ने पिछले चार साल में जिसका भी बीमा किया वो जिंदा नहीं बचा।
loader
Trending Videos


अकेले रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने ऐसे 420 बीमाधारकों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है, जो बीमे की तीसरी किस्त जमा होते ही ‘मर’ गए। इनके नाम पर 40 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम कंपनी से लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजर दीपेश सिंह ने मझोला पुलिस को जो सूची दी है उसमें मुरादाबाद, बदायूं, संभल, रामपुर और अमरोहा के 420 बीमाधारकों का नाम है। खास बात यह है कि ये सभी 420 लोग बीमे की तीसरे किस्त जमा होते ही मर गए।

अब ये लोग जिंदा हैं या मर गए या फिर बीमा होने से पहले ही मर चुके थे, इसका खुलासा पुलिस तफ्तीश से ही होगा। लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने जांच आंतरिक जांच में पाया है कि सभी 420 लोगों का क्लेम (40 करोड़ रुपये)  फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और दूसरी जाली दस्तावेजों के आधार पर लिया गया है। 

मरने वालों में सबसे ज्यादा तादाद बिलारी, चंदौसी और संभल के बीमा धारकों की है। सबसे अहम बात ये है कि इन सभी के बीमा हरिओम सैनी और राजबीर सिंह ने किए थे। हरिओम सैनी को पुलिस मुर्दों का बीमा कराकर क्लेम हड़पने के मामले में जेल भेज चुकी है जबकि उसका साथी राजबीर सिंह अभी फरार है।
 

मुर्दों का बीमा कराकर क्लेम हड़पने के मामले में पुलिस पूरी गहराई से छानबीन कर रही है। फरार राजबीर की तलाश में टीमें छापामारी कर रही हैं। जरूरत के हिसाब से बीमा कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। ये बड़ा फर्जीवाड़ा है और इसकी तह तक जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
- नितिन तिवारी, एसएसपी, मुरादाबाद।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed