40 करोड़ के लिए बीमा होते ही ‘मर’ गए 420 लोग


अकेले रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने ऐसे 420 बीमाधारकों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है, जो बीमे की तीसरी किस्त जमा होते ही ‘मर’ गए। इनके नाम पर 40 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम कंपनी से लिया गया है।
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजर दीपेश सिंह ने मझोला पुलिस को जो सूची दी है उसमें मुरादाबाद, बदायूं, संभल, रामपुर और अमरोहा के 420 बीमाधारकों का नाम है। खास बात यह है कि ये सभी 420 लोग बीमे की तीसरे किस्त जमा होते ही मर गए।
अब ये लोग जिंदा हैं या मर गए या फिर बीमा होने से पहले ही मर चुके थे, इसका खुलासा पुलिस तफ्तीश से ही होगा। लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने जांच आंतरिक जांच में पाया है कि सभी 420 लोगों का क्लेम (40 करोड़ रुपये) फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और दूसरी जाली दस्तावेजों के आधार पर लिया गया है।
मरने वालों में सबसे ज्यादा तादाद बिलारी, चंदौसी और संभल के बीमा धारकों की है। सबसे अहम बात ये है कि इन सभी के बीमा हरिओम सैनी और राजबीर सिंह ने किए थे। हरिओम सैनी को पुलिस मुर्दों का बीमा कराकर क्लेम हड़पने के मामले में जेल भेज चुकी है जबकि उसका साथी राजबीर सिंह अभी फरार है।
मुर्दों का बीमा कराकर क्लेम हड़पने के मामले में पुलिस पूरी गहराई से छानबीन कर रही है। फरार राजबीर की तलाश में टीमें छापामारी कर रही हैं। जरूरत के हिसाब से बीमा कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। ये बड़ा फर्जीवाड़ा है और इसकी तह तक जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
- नितिन तिवारी, एसएसपी, मुरादाबाद।