सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Kohli made a great place for himself in Shami s village

Virat Kohli: कोहली ने शमी के गांव में बनाई विराट जगह, उनके इस अंदाज ने जीता फैंस व परिजनों का दिल; जानें मामला

अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 11 Mar 2025 04:55 AM IST
विज्ञापन
सार

टीम इंडिया की जीत के बाद मो. शमी के गांव में दिवाली जैसा माहौल नजर आया। मो. शमी के भाई मो. हसीब व परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात तक खुशी मनाई। आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाई भी वितरित की गई।

Kohli made a great place for himself in Shami s village
विराट कोहली और मोहम्मद शमी - फोटो : BCCI/ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद जिस तरह विराट कोहली ने आगे बढ़कर तेज गेंदबाज मो. शमी की मां अंजुम आरा के पैर छुए, उससे उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। अंजुम आरा ने विराट कोहली को उस समय तो आशीर्वाद दिया ही था, दूसरे दिन भी वह कोहली को कामयाबी की दुआएं देती रहीं। मो. शमी के परिजनों का कहना है कि विराट ने जिस तरह से मां को सम्मान दिया, वह उनकी सहृदयता को दिखाता है। वह कोहली को घर पर आमंत्रित करेंगे। 

loader
Trending Videos


अमरोहा में मो. शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए दोपहर से ही लोग टीवी से चिपके रहे। मो. शमी के फार्म हाउस पर बड़ी स्क्रीन पर परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त व गांव के अन्य सदस्यों ने साथ मैच देखा। उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में मो. शमी के प्रदर्शन से लोग जरूर निराश हुए, लेकिन टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद जब टीवी पर विराट कोहली को मो. शमी की मां अंजुम आरा के पैर छूते हुए देखा तो जमकर तालियां बजाईं। लोगों ने इसे हिंदुस्तानी संस्कृति की खूबसूरती बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मो. शमी के भाई मो. हसीब ने कहा कि विराट कोहली ने मां को जिस तरह से सम्मान दिया है, वह इस लम्हे को अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे। मौका मिलने पर वह विराट कोहली को घर पर आमंत्रित करेंगे। वहीं, मां अंजुम आरा का कहना है कि मो. शमी की तरह ही विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ी भी उनके बेटे जैसे हैं। उन्हें अपने बेटे के साथ उन सभी खिलाड़ियों पर गर्व है कि उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया। उनकी दुआएं हमेशा टीम के साथ हैं। विराट कोहली ने पैर छूने के बाद उनका हालचाल भी पूछा, जिससे वह बहुत खुश हैं।

शमी की मां अंजुम का कहना है कि सोमवार को पूरे दिन रिश्तेदारों के फोन उनके पास आते रहे। हर कोई बस यह जानना चाह रहा था कि विराट कोहली से उनकी क्या बातचीत हुई। वह खुद विराट कोहली के खेल को बहुत पसंद करती हैं। शमी ने जब विराट से उनकी मुलाकात कराई तो उन्हें लगा कि वह अपने बेटे से मिल रही हैं। विराट कोहली इससे पहले भी उनसे मिल चुके हैं और हर बार वह उनसे आशीर्वाद लेते हैं।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने टीम इंडिया के खिलाड़ी परिवार के साथ खुशी मना रहे थे। इसी दौरान विराट कोहली ने मो. शमी की मां अंजुम आरा से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी की मां से आशीर्वाद लिया और कहा कि अम्मा अपना ख्याल रखिएगा। खिलाड़ियों के इस सम्मान के जवाब में अंजुम आरा ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को दुआएं दीं।

रोजा खोलने से पहले की टीम की जीत की दुआ 
मो. शमी की मां अंजुम आरा ने मैच के दौरान रोजा भी रखा हुआ था। रोजा खोलने से पहले नमाज में उन्होंने टीम की जीत के लिए दुआएं की थीं। टीम ने खिताब जीता तो अंजुम आरा ने शुक्र अदा किया और टीम को जीत दिलाने वाले सभी खिलाड़ियों को दुआएं दीं।

देर रात तक घर पर मनाया गया जश्न 
टीम इंडिया की जीत के बाद मो. शमी के गांव में दिवाली जैसा माहौल नजर आया। मो. शमी के भाई मो. हसीब व परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात तक खुशी मनाई। आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाई भी वितरित की गई। मो. शमी के मामा मोगीर अहमद ने कहा कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। टीम चैंपियन बनने की असली हकदार थी। टीम ने एकजुट होकर खेला और महज नौ महीने के भीतर ही दूसरी बार आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह पल कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

आज वापस आ सकती हैं शमी की मां
मो. शमी की मां अंजुम आरा सोमवार को भी दुबई में रहीं। उन्होंने रोजा रखा और नमाज में टीम इंडिया की जीत का शुक्र अदा किया। मोगीर अहमद के अनुसार उनकी बहन अंजुम आरा मंगलवार को दुबई से मुंबई पहुंचेंगी और फिर अमरोहा स्थित अपने घर पर पहुंचेंगी। वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से ही दुबई में हैं और हर मैच में टीम को सपोर्ट के करने के लिए मैदान पर मौजूद रहीं।

शमी का किया जाएगा जोरदार स्वागत 
क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मो. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में नौ विकेट हासिल किए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। मो. शमी के शहर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है।

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed